राजस्थान में तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अपनी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिसके बाद से राज्य की राजनीति में उठा-पटक जारी है और गहलोत सरकार पर संकट खड़ा हो गया है।
राजस्थान सियासत: गहलोत की बैठक में 18 विधायक नहीं पहुंचे, सचिन पायलट की मुश्किलें बढ़ी, 10 बड़ी बातें
इसी बीच सचिन पायलट ने रिपब्लिक भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कांग्रेस को दो टूक शब्दों में साफ संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि हम हर लड़ाई के लिए तैयार हैं और कोई भी किसी भी विधायक को कहीं जाने से नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि हम आगे की रणनीति का खुलासा जल्द करेंगे। बता दें, सचिन का यह बयान ऐसे वक्त में आ रहा है जब थोड़ी देर पहले कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इशारों में उन पर निशाना साधा था।
जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक से पहले संवाददाताओं से बातचीत में सुरजेवाला ने कहा,’ गहलोत सरकार स्थिर है, उसके पास पूर्ण बहुमत है और वह पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करेगी।’ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बगावती तेवरों के बारे में सुरजेवाला ने कहा कि बीते 48 घंटे में कांग्रेस नेतृत्व की पायलट से कई बार बात हुई है। उन्होंने कहा कि अगर किसी का किसी से कोई मतभेद है तो उसे पार्टी के मंच पर उठाया जा सकता है और … कांग्रेस के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे।
गहलोत के कॉन्फिडेंस के पीछे वसुंधरा फैक्टर, राजस्थान के संकट पर चुप हैं बीजेपी की महारानी
वहीं जयपुर पहुंचे कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने हवाई अड्डे पर कहा कि गहलोत सरकार को कुछ नहीं होगा। वेणुगोपाल ने कहा,’ कुछ नहीं होगा। सरकार काम करती रहेगी।’ वहीं, कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के बाहर लगे प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के पोस्टर कुछ लोगों ने हटा दिए। हालांकि पार्टी की ओर से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है।
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने संवाददाताओं से कहा,’ कांग्रेस सरकार के पास जादुई आंकड़ा मौजूद है और राज्य की गहलोत सरकार कहीं नहीं जाएगी।’ पार्टी नेताओं के अनुसार विधायक दल की बैठक में भाग लेने के लिए कांग्रेस के साथ साथ बीटीपी के दो, माकपा के एक, राष्ट्रीय लोकदल के एक विधायक सहित अनेक निर्दलीय विधायक पहुंचे हैं।