20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में सजा काट रहे सुपरस्टार सलमान खान की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। सरकारी वकील की एक दलील ने सलमान को जेल में फिर रात काटने के लिए मजबूर कर दिया है।
दरअसल, मामले की सुनवाई अब ट्रायल कोर्ट से सेशन कोर्ट पहुंच गई है और शुक्रवार को ये तय माना जा रहा था कि सलमान को जमानत मिल सकती है। लेकिन, सलमान की उम्मीदों पर पानी उस वक्त फिर गया जब सरकारी वकील ने जज के सामने एक दलील पेश कर दी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कोर्ट कार्यवाही शुरू होते ही सलमान के वकील महेश बोहरा ने जमानत के लिए याचिका दायर की। सलमान के वकील ने 54 दलीलें पेश की और जमानत की मांग की।
इस बीच जब सरकारी वकील पोखर राम बिश्नोई ने एक दलील रखी तो सलमान की मुश्किलें और बढ़ गई। बिश्नोई ने सलमान की जमानत का विरोध करते हुए कोर्ट से कहा कि ट्रायल कोर्ट में केस से जुड़े रिकॉर्ड सेशंन कोर्ट में लाए जाने चाहिए
बिश्नोई की इस दलील को सुनते ही जज ने रिकॉर्ड मुहैया कराने के ऑर्डर दे दिए और सलमान की जमानत को कल यानि शनिवार तक टाल दिया।
Leave a Reply