सलमान खान फैन्स के लिए आई बुरी खबर: टर्मिनल न्यूरोलोजिया नामक बीमारी के हुए शिकार

कलर्स के टीवी शो “बिग बॉस 13” को लोग काफ़ी पसंद करते है. लेकिन हाल ही में बताया गया था कि, इस शो को 4 हफ्ते बढ़ा दिया गया है. ऐसे में इस शो के होस्ट सलमान खान नहीं होंगे. सलमान खान के शो छोड़ने का कारण बॉलीवुड प्रोजेक्ट बताए जा रहे थे. लेकिन कारण कुछ और ही निकला. एक रिपोर्ट के अनुसार हमें पता चला है कि, सलमान खान “बिग बॉस 13” लंबे समय से छोड़ना चाह रहे थे.

सलमान के परिवार वाले काफी चिंतित हो गए हैं. दरअसल सलमान खान ने हाल ही में “टर्मिनल न्यूरोलॉजिया “नामक बीमारी का इलाज करवाया है. इस बीमारी में सलमान खान को गुस्सा और तनाव काफी हानि पहुंचा सकती थी. बीते सप्ताह में सलमान खान आहान पर इतना गुस्सा हो गए थे कि, चिल्लाते हुए उन्होंने अपनी जैकेट को उतार फेंका था.

सलमान खान का गुस्सा लगातार बढ़ता देख उनके परिवार वाले ने भी इस शो को न करने की हिदायत दी थी. सलमान खान इस शो को कई बार छोड़ने की कोशिश भी कर रहे हैं. लेकिन उन्हें मना किया जाता है. इस सीजन को मिलाकर सलमान खान लगभग 10 शो होस्ट कर चुके हैं. सलमान खान” बिग बॉस” का एक अहम हिस्सा बन चुके है. इस शो को छोड़ने से लोगों को काफी धक्का लगेगा. लेकिन अपनी बीमारी का कारण उन्हें इस शो को छोड़ना भी पड़ सकता है!

Salman Khan कह सकते हैं Bigg Boss को अलविदा, यह बीमारी हो सकती है वजह…

सलमान खान इस वीकएंड जब टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 13 के वीकएंड का वार में पहुंचे तो उन्होंने कुछ ऐसा कहा जो उनके और इस शो के फैन्स के लिए शॉकिंग हो सकता है. सलमान खान ने कहा कि पिछले कुछ समय से इस शो से मिलने वाली नेगिटीविटी से उनकी मानसिक शांति भंग हो रही है. खबरें हैं कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान विवादास्पद रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ की मेजबानी छोड़ेंगे और उनकी जगह पर फिल्म निर्माता फराह खान इस शो को होस्ट करेंगी.

खबरें हैं कि “सलमान इस शो को छोड़ रहे हैं और फराह खान जनवरी से काम संभालेंगी.सलमान के सेट पर अपना जन्मदिन मनाने की उम्मीद है.” एक रिपोर्ट ने बताया गया है कि सलमान स्वास्थ्य कारणों से शो छोड़ रहे हैं. वह 27 दिसंबर को 54 वर्ष के हो जाएंगे.

खबरों के मुताबिक, सलमान ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया से उबर चुके हैं और उनके करीबियों ने उन्हें शो छोड़ने की सलाह दी है, क्योंकि वे नहीं चाहते कि वह फिर से गुस्सा करें. चलिए जानते हैं ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया के बारे में सबकुछ. क्या होता है ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया, इसके लक्षण और कारण-

क्या होती है ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया

टीवी उद्योग से जुड़े एक सूत्र ने डेक्कन क्रॉनिकल को बताया कि सलमान ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया नामक बीमारी से उबर चुके हैं. वह अब अधिक गुस्सा नहीं हो सकते, क्योंकि इससे उनकी नसों को दिक्कत होगी. लेकिन हर हफ्ते, एक या दूसरे प्रतिभागी की वजह से वह गुस्सा हो रहे हैं, जो सलमान की सेहत के लिए अच्छा नहीं है. इसलिए यह निश्चित रूप से शो का आखिरी सीजन है, जिसकी वह मेजबानी करेंगे.” चलिए जानते हैं कि आखिर ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया क्या है-

ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया कैसे प्रभावित करता है

साल 2017 में सलमान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया की समस्या का सामना कर रहे हैं. यह एक तरह का फेशियल नर्व डिसऑर्डर है. जिसे मेडिकल प्रैक्टिस की बेहद दर्दनाक समस्याओं में से एक माना जाता है. इस समस्या में ट्राइजेमिनल नर्व में असहनीय दर्द होता है. जो चेहरे से लेकर दिमाग तक दर्द का अहसास कराता है. कई बार हल्की सी हलचल जैसे की दांतों को ब्रश करने या मेकअप करने से भी असहनीय दर्द हो सकता है.

ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया के अटैक कई बार हल्के तो कई बार बहुत परेशानी देने वाले हो सकते हैं. ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया अटैक कम समय यानी छोटे अंतराल पर हो सकते हैं. अटैक बहुत देर तक नहीं रहते, लेकिन यह एक लंबा प्रोसेस हो सकता है.

क्या होते हैं ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया के लक्षण 

ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया के दौरान दर्द की जगह को समझना जरूरी है. इसमें मुंह और चेहरा में दर्द का अहसास होता है.
छोटी-छोटी बातों पर भी बेहद ज्यादा परेशान हो जाना.
चेहरे के एक ही तरफ दर्द.
चेहरे पर अचानक बहुत तेज़ दर्द.
चेहरे पर तेज़ दर्द या मांसपेशियों में ऐंठन महसूस होना.
हवा के तेज झोंके या फिर किसी के अचानक छू जाने से भी चेहरे में तेज दर्द होना.
सिर, जबड़ों और गालों में दर्द होना.
हल्के कामों में भी तेज दर्द. जैसे ब्रश करना, शेव, मेकअप, खाना वगैरह से भी तेज दर्द होना.

ट्राईजेमिनल न्यूरलजिया के कारण 

– उम्र के साथ बढ़ी हुई नस जब ट्राइजेमिनल नर्व पर दबाव डालती है, तो यह इसका बड़ा कारण हो सकता है.
– नर्व में कई बार शॉट सर्किट बन जाता है. ऐसे में इस समस्या से जूझ रहे लोगों को दर्द महसूस होता है.
– किसी दूसरी बीमारी, ट्यूमर या किसी अन्य कारण से नस के दब जाने पर भी दुर्घटना में नर्व के दबने से भी ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया हो सकता है.
– टंग पियर्सिंग भी ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया की वजह बन सकती है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*