नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म दबंग 3 की शूटिंग के लिए जयपुर में थे। इस दौरान उन्होंने शूटिंग करने के साथ ही अपने फैंस के साथ मस्ती की और जयपुर का भ्रमण भी किया। अपनी जयपुर विजिट के समय सलमान ने कुछ दिव्यांग बच्चों के साथ भी टाइम स्पेंड किया और उनके साथ मस्ती की।
उनकी कई तस्वीरें उनकी को-स्टार रहीं और राजस्थान की पूर्व पर्यटन मंत्री बीना काक ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस दौरान उन्होंने एक ऐसे महिला फैन से भी मुलाकात की, जो लंबे समय से उनका इंतजार कर रही थीं।बीना काक ने इस महिला फैन के साथ सलमान की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरी महिला गार्डनर के साथ सलमान खान। ये हमेशा कहती हैं कि भाई के जाबा सु पहली फोट खचाणी छे (भाई के जाने से पहले उनसे साथ फोटो क्लिक करवानी है) और अब मुंबई जाने से पहले उन्हें मौका मिला।’
इसके साथ बीना काक ने सलमान की कई तस्वीरें शेयर की है, जिसमें सलमान बच्चों के साथ मस्ती कर रहे हैं। वहीं इस दौरान फिल्म की हीरोइन सोनाक्षी सिन्हा भी दिखाई दीं, जो बच्चों के साथ मस्ती कर रही थीं। वहीं बीना काक भी इस दौरान सलमान, सोनाक्षी के साथ थीं।
इससे पहले बीना काक ने सलमान के जयपुर विजिट की तस्वीरें शेयर की थी। साथ ही सलमान ने इस बार राखी भी जयपुर में मनाई, क्योंकि बीना काक ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें सलमान खान बीना काक से राखी बंधवा रहे हैं। बता दें कि दबंग-3 जल्द ही सिनेमाघरो में रिलीज होने वाली है और इस बार फिल्म में मलाइका अरोड़ा खान दिखाई नहीं देंगी।
Leave a Reply