इंदौर. पहला मैच बारिश के कारण धुलने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम पर तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. वही मैदान है और सामने वही टीम है. मतलब एक बार फिर टीम इंडिया करिश्मा दिखाने को तैयार है. इंदौर के इस मैदान पर भारतीय टीम ने अभी तक सिर्फ एक मात्र टी20 मैच खेला है, जहां उन्होंने टी20 क्रिकेट का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया था और उस समय भी टीम के सामने श्रीलंका की चुनौती थी.
2017 में रोहित शर्मा की अगुआई में इसी मैदान पर टीम इंडिया ने टी20 मैच में 260 रन की पारी खेली थी. जो भारत का सबसे बड़ा टी20 स्कोर है. इसी मैदान पर रोहित शर्मा ने मात्र 35 गेंदों पर 100 रन जड़ दिए थे. जो आज भी टी20 क्रिकेट में संयुक्त सबसे तेज शतक है.
88 रन से जीता था मुकाबला
दोनों टीमों के बीच 22 दिसंबर 2017 में खेले गए इस मुकाबलों को भारत ने 88 रन के बड़े अंतर से जीता था.पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित ओवर में पांच विकेट पर 260 बनाए थे. भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 43 गेंदों पर 12 चौके और 10 छक्के सहित 118 रन बनाए थे. वहीं केएल राहुल ने 49 गेंदों पर 89 रन बनाए थे. 261 रनों के लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका की टीम 172 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी. उस मुकाबले में चहल ने चार और कुलदीप ने तीन विकेट लिए थे.
एक बार फिर बड़े स्कोर की उम्मीद
2017 में करिश्मा करने वाली टीम के हीरो रहे रोहित शर्मा इस बार टीम में नहीं है. मगर टीम के साथ इस बार विराट कोहली हैं. ऐसे में फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि एक बार फिर दो साल पुरानी भारत की पारी देखने को मिलेगी. होल्कर की इस पिच पर अक्सर बड़े स्कोर ही बने हैं. यहां टॉस का ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा. मगर इन दिनों रात नौ बजे बाद ओस पड़ रही है, जिससे निपटने के लिए विशेष रसायन का छिड़काव किया जा रहा है.
Leave a Reply