सांवरिया बाबा अखिल भारतीय चार संप्रदाय के अध्यक्ष बने

यूनिक समय, गोवर्धन। राधाकुंड परिक्रमा मार्ग श्रीराधादामोदर सेवाश्रम के महंत महामंडलेश्वर डॉ. संगीत कृष्ण सांवरिया बाबा को हरिद्धार महाकुंभ में अखिल भारतीय चार सम्प्रदाय का अध्यक्ष बनाया गया है। चार सम्प्रदाय की गद्दी पर उनका पटाभिषेक तीनों अनि अखाड़ों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, महामंडलेश्वर, जगतगुरू, द्वाराचार्य व हजारों की संख्या में संत समाज की उपस्थिति में हुआ। निशान व चिन्हों के साथ निर्मोही अनि अखाड़े से डोले के साथ रामानंदाचार्य कुंभ क्षेत्र होकर शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा आकर्षण का केन्द्र रही।

इसके बाद चार सम्प्रदाय की गद्दी पर अखिल भारतीय निर्मोही अनि अखाड़े के अध्यक्ष राजेन्द्र दास महाराज, निर्वोणी अनि अखाड़े के अध्यक्ष धर्मदास महाराज, दिगंबर अनि अखाड़े के अध्यक्ष कृष्ण दास नगरिया महाराज, डाकौर नरेश माधवाचार्य, मलूक पीठाधीश्वर राजेन्द्र दास जी महाराज तथा पीपा पीठाधीश्वर बलराम देवाचार्य आदि ने चद्दर उढ़ाकर सम्मानित किया। अध्यक्ष बने महामंडलेश्वर डॉ. सांवरिया बाबा ने बताया कि वर्तमान में सच्चे साधु-संतों के कारण ही विश्व में सुख-शांति और हमारे देश की सनातन संस्कृति जीवित है। आरएसएस के दिनेश जी एवं आईजी संजय गुंजयाल ने सांवरिया बाबा का स्वागत किया। इस अवसर पर चार सम्प्रदाय के रासबिहारी बाबा काठिया, फूल डोल दास जी महाराज, तनतुलसी दास, महामंडलेश्वर भगवादास महाराज, मोहन दास महाराज, गौरी शंकर दास, नरेन्द्र दास, ब्रहांड गुरू अनंत दास महाराज, संत दास चित्रकूट वाले, डॉ. राकेश दास, संजय कृष्ण शास्त्री, सरयू दास जी महाराज अजमेर वाले, अवधेश कृष्ण शास्त्री, निर्मल दास एवं राम दास आदि थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*