सावधान! मास्क की आड़ में तो नहीं छिपे अपराधी

यूनिक समय, कोसीकलां। कोरोना काल ने कई नियम और कानून बदल दिए हैं। इससे पहले मुंह ढक कर वाहन चलाना अपराध की श्रेणी में शामिल था, लेकिन अब कोरोना काल में सब खत्म होता दिख रहा है। चिंता इस बात की है कि मास्क पहनकर कोई कब क्या कर जाए, इसका अंदेशा किसी को भी नहीं होगा। हालांकि गर्मियों में अकसर मुंह ढककर वाहन चलाने वालों का पुलिस नाकों पर चालान काट देती थी।
यहां तक की कई दफा तो आदेश की अवहेलना करने पर केस तक भी दर्ज किए जाते रहे हैं।

अब सब कुछ उल्टा हो चुका है तो कोरोना संकट में महामारी से बचाव के लिए बिना मास्क दिखने वाले व्यक्तियों एवं वाहन चालकों के पुलिस चालान कर रही है। यहां तक की जुर्माने के साथ केस दर्ज करने का प्रावधान भी है। अब चिंता का विषय तो यह है कि लूटपाट, छीना झपटी यानि चेन स्नैचिंग जैसे मामलों में मशहूर रह चुके क्षेत्र में स्नैचर एवं छुटपुट आपराधिक घटनाएं करने वाले शातिर मास्क की आड़ में पहचान को दबा कर अपने मनसूबों में कामयाब हो सकते हैं। बेशक अभी तक क्षेत्र में कोई ऐसा मामला नहीं आया है, लेकिन इसके अंदेशा से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*