नई दिल्ली। सपना चौधरी ने कांग्रेस में शामिल होने की खबरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस में शामिल नहीं हुई हूं। प्रियंका गांधी के साथ मेरी जो फोटो साझा की जा रही है वह काफी पुरानी है। मैं किसी पार्टी के लिए कोई चुनाव प्रचार नहीं करने जा रही। बता दें कि शनिवार को सपना चौधरी के काग्रेस में शामिल होने की बात कही जा रही थी। इसी दौरान उनकी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ एक फोटो भी सोशल मीडिया पर साझा हो रही थी। कहा जा रहा था कि फेमस हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को कांग्रेस मथुरा से हेमा मालिनी के खिलाफ मैदान में उतारी जा सकती हैं। हेमा मालिनी को भारतीय जनता पार्टी ने लगातार दूसरी बार मथुरा से मैदान में उतार है।
इन खबरों के बीच सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने से जुड़ा एक सदस्यता फॉर्म भी सोशल साइट्स पर साझा किया जा रहा है। जिसपर सपना चौधरी की फोटो लगी है, फॉर्म भरने की तारीख 23 मार्च 2019 है और इस सदस्यता फॉर्म में सपना चौधरी के हस्ताक्षर भी हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सचिव नरेंद्र राठी ने कहा है कि सपना चौधरी ने खुद सदस्यता फॉर्म भरा। उनकी बहन ने भी पार्टी की सदस्यता ली है। उनके पास दोनों के फॉर्म मौजूद हैं।
ट्विटर एकाउंट को लेकर भी सपना ने सफाई देते हुए कहा कि मेरा कोई ट्विटर एकाउंट नहीं है। मीडिया में जो तस्वीरें चल रही हैं वो पुरानी है। उन्होंने कहा कि मैं एक कलाकार हूं और राजनीति में जाने या चुनाव लड़ने की फिलहाल कोई इच्छा नहीं है। हालांकि, उन्होंने ये जरूर कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा से उनकी बात हुई और प्रियंका ने उनसे अच्छे से बात की। उन्होंने भविष्य में भी कांग्रेस से जुड़ने की बात से इनकार किया। कल से ही सोशल मीडिया पर सपना के कांग्रेस में शामिल होने की बात कही जा रही थी। बता दें की सपना चौधरी यूथ में काफी पॉपुलर हैं। जाट समुदाय का बड़ा तबका सपना चौधरी का फैन है। पश्चिमी यूपी और हरियाणा में सपना चौधरी का खासा प्रभाव है।
Leave a Reply