बचत: इस योजना में रोजाना जमा करें 74 रुपए, एकमुश्त 61.59 लाख के साथ हर महीने मिलेंगे 27000 रुपए

नई दिल्ली। आम मध्यम वर्ग के लिए बचत और सही निवेश सुरक्षित जीवन का साधन हैं। रिटायरमेंट के लिए कई विकल्पों में से एक सरकार द्वारा शुरू की गई नेशनल पेंशन सिस्टम उन लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प है, जो निवेश के पारंपरिक तरीके से अलग विकल्प अपनाना चाहते हैं। ऐसे लोग एनपीएस में बहुत कम रकम से बचत की शुरुआत कर सकते हैं और समय के साथ मोटा मुनाफा भी कमा सकते हैं।

इस सरकारी स्कीम में आपको रिटायरमेंट के बाद हर महीने पेंशन मिलेगी। साथ ही आप कुल रकम का 60 फीसदी हिस्सा एकमुश्त रकम के तौर पर ले सकते हैं। इस स्कीम के तहत आप अगर रोजाना 74 रुपए की बचत करें तो आप 60 साल की उम्र में 1 करोड़ रुपए का फंड बना सकते हैं।

ऐसे बनेगा 1 करोड़ रुपए का फंड
NPS में मंथली निवेश- 2220 रुपए
40 साल में कुल योगदान- 10.65 लाख रुपए
निवेश पर अनुमानित रिटर्न- 9 फीसदी
मैच्योरिटी पर कुल रकम- 1.02 करोड़ रुपए
कुल टैक्स सेविंग- 3.21 लाख रुपए

60 फीसदी निकाल सकते हैं पैसा
नेशनल पेंशन सिस्टम में आप एक ही बार में पूरा पैसा नहीं निकाल सकते, लेकिन इसका केवल 60 फीसदी हिस्सा विड्रॉल कर सकते हैं। यानी आप 1 करोड़ रुपए के फंड में से 61.59 लाख रुपए निकाल सकते हैं। बाकी 40 फीसदी एन्युटी प्लान में डालना होगा, ताकि आपको हर महीने पेंशन मिले।

ऐसे खुलवाएं e-NPS खाता
एनपीएस खाता खुलवाने के लिए किसी भी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग-इन कर सकते हैं। ऑनलाइन सब्सक्राइबर रजिस्ट्रेशन पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें. अपना वर्चुअल आईडी नंबर डाल कर रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी प्राप्त करें. एकनॉलेजमेंट नंबर जेनरेट कर व्यक्तिगत जानकारी भरें. जानकारी भरने के बाद पीआरएएन नंबर प्राप्त कर लॉग-इन करें।

बता दें कि नेशनल पेंशन सिस्टम को जनवरी 2004 में सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू किया गया था। इसे 2009 में सभी कैटगरी के लोगों के लिए खोल दिया गया। कोई भी व्यक्ति अपने कामकाजी जीवन के दौरान पेंशन खाते में नियमित रूप से योगदान दे सकता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*