मथुरा शहर के पुराने इलाकों किया सील, अगर सो​शल डिस्टेंसिंग का पालन न किया तो…

यूनिक समय, मथुरा। प्रशासन ने चौबियापाड़ा इलाके को सील करा दिया। गलियों के मुहानों पर बैरियर लगाकर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए। छात्र के परिवार के नौ लोगों की जांच कर उनके भी सैंपल लिए और वृंदावन में क्वारंटीन किए गए हैं। इधर जिला अस्पताल को सैनिटाइज किया गया है। प्रशासन ने कहा कि अगर लोग सोशल डिस्टेंसिंग पालन नहीं करेंगे तो उन इलाकों को सील किया जा सकता है।

तीन दिन में लगातार चार कोरोना मरीज मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। पुराने शहर के बद्री नगर, सुभाष नगर, मटियागेट, मनोहर पुरा, मेवाती मोहल्ला, नई बस्ती, चौक बाजार, कच्ची सड़क, गऊघाट, लाल दरवाजा, वृंदावन दरवाजा, चौबियापाड़ा, गजा पाइसा, नगला पाइसा, छत्ता बाजार मोहल्लों में बैरियर लगाकर रास्ते बंद कर दिए गए हैं।

सीएमओ डॉ. शेर सिंह ने बताया कि छात्र के यात्रा इतिहास की जानकारी की गई तो पता चला कि वो घर से दूध लेने और डेंपियर नगर स्थित मंडी में सब्जी लेने जाता था। नयति हॉस्पिटल में भर्ती वृद्ध की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वृद्ध के बड़े भाई की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव बृहस्पतिवार को आई थी।

27 स्थानों पर लगाए बैरियर, पुलिस बल तैनात 
शहर के गोरखनाथ तिराहा, मसानी तिराहा, कच्ची सड़क, रूपम सिनोमा रानी का मंडी रोड, बिग बाजार के बगलवाली गली, मिलन तिराहा रोड, मेवाती मोहल्ला आंबेडकर मूर्ति के पास, हिंदुस्तान होटल के बगल वाली गली, इस्लामियां कॉलेज के सामने, कट्टी खाने की गली, कल्लू, मल्लू कारखाना, भरतपुर गेट, लाल गेट, कलक्टर गंज, द्वारिकाधीश मंदिर वाली गली, पत्रकार मुरारीलाल चतुर्वेदी मार्ग, दलपत खिड़की, नाई वाली गली, तेली वाली गली, होली गेट, सरायकट, गोपालपुरा पथम गेट, गोपालपुरा द्वितीय गेट, रेलवे फाटक कट, राधेश्याम धर्मशाला आदि स्थानों पर बैरियर लगाए गए हैं।

अब तक मथुरा में मिले कोरोना पॉजिटिव 
– 6 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव दो केस सामने आए।
– 10 अप्रैल को एक केस कोरोना पॉजिटिव मिला।
– 12 अप्रैल को ओल में एक को संक्रमण की पुष्टि हुई।
– 13 अप्रैल को नयति की स्टाफ नर्स में संक्रमण की पुष्टि हुई।
– 19 अप्रैल को दवा एजेंट की रिपोर्ट आई पॉजिटिव। 
– 22 अप्रैल को बलदेव के गांव सेहत निवासी सब्जी विक्रेता हुआ कोरोना पॉजिटिव।
– 23 अप्रैल को कच्ची सड़क निवासी वृद्ध हुआ कोरोना पॉजिटिव।
– 24 अप्रैल को दो लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*