मथुरा: धमकी भरा पत्र मिलने के बाद अलर्ट, धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाई गई

मथुरा। धमकी भरे पत्र मिलने के बाद प्रदेश में कई जगह सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मथुरा में भी चौकसी है। श्रीकृष्ण जन्मस्थान से लेकर जंक्शन तक पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। रिफाइनरी की भी निगहबानी बढ़ा दी गई है।
सुरक्षा के लिहाज से बेहद संवेदनशील माने जाने वाले इलाकों में खुफिया तंत्र को सक्रिय किया गया है। एटीएस भी सक्रिय हो गई है। दरअसल, एक संदिग्ध पत्र उत्तराखंड और यूपी के स्टेशन मास्टरों को मिला है। इस पत्र में धार्मिक स्थलों को उड़ाने की धमकी दी गई है।

इलाहाबाद और अयोध्या के साथ ही कई शहरों का जिक्र इस पत्र में किया गया है। हालांकि पत्र में कहीं मथुरा का नाम नहीं है, लेकिन खुफिया एजेंसियों ने सावधानी बरतते हुए अलर्ट जारी कर दिया है।

धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाई गई
श्रीकृष्ण जन्मस्थान के साथ ही सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों पर फोर्स बढ़ा दिया गया है। कड़ी चौकसी बरती जा रही है। हर आने जाने वाले पर निगाह रखी जा रही है। मथुरा में धार्मिक स्थलों के आसपास भी पुलिस लगा दी गई है। मथुरा जंक्शन पर चेकिंग बढ़ा दी गई है। हर प्लेटफार्म पर निगरानी की जा रही है। ट्रेनों में भी चेकिंग बढ़ा दी गई है। खुद अधिकारी भी राउंड पर हैं। लोगों को समझाया जा रहा है कि अगर कहीं कोई संदिग्ध वस्तु नजर आती है तो तत्काल पुलिस को सूचना दी जाए। किसी भी वस्तु को हाथ न लगाएं। कंट्रोल रूम को फोन करें। श्रीकृष्ण जन्मभूमि के एसपी सुरक्षा ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह शाम को भीड़ रहने पर विशेष चेकिंग की जा रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*