Facebook पर Viral Video में Goa Chief Minister Pramod Sawant Road Accident में घायल लड़की की मदद करते दिख रहे हैं जिसे Social Media पर लोगों की काफी तारीफें मिल रही है
नई दिल्ली। भारत में इन दिनों लोगों के जुबां पर ट्रैफिक पुलिस और नए ट्रैफिक नियम ही छाए हुए हैं। दरअसल जब से नया मोटर व्हीकल एक्ट 1 सितंबर से भारत के कई राज्यों में लागू हुआ है, तब से Traffic Rules को तोड़ने पर Traffic Police 10 गुना तक ज्यादा Traffic Challan काट रही है। हालांकि, कई लोगों की शिकायत रहती है कि प्रशासन सिर्फ फाइन लगाने तक ही सीमित रहता है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी सोच को पूरी तरह से बदल देगा। हम बात कर रहे हैं गोवा में हुए एक घटना की जिसे सुन कर आपको Nayak: The Real Hero फिल्म की याद आ जाएगी। दरअसल 2001 में आई Nayak मूवी में अनिल कपूर एक ऐसे मुख्यमंत्री का किरदार निभाते हैं, जो अपने फर्ज को सबसे आगे रखता है। ऐसा ही वाक्वा गोवा में भी देखने को मिला है।
दरअसल गोवा हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक लड़की सड़क के किनारे घायल लेटी है। लड़की Honda Activa स्कूटर पर यात्रा कर रही थी। इस बीच उसका स्कूटर डिसबैलेंस हो गया और वो सड़क पर गिर गई। यह पूरा वाक्या गोवा के ‘जुआरी ब्रिज’ का है। ‘जुआरी ब्रिज’ गोवा में सबसे व्यस्त जगहों में से एक माना जाता है।
‘जुआरी ब्रिज’ गोवा में सबसे व्यस्त जगहों में से एक माना जाता है। इस दौरान गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत दिल्ली से वापस आ रहे थे। उनका काफिला डाबोलिम एयरपोर्ट से पड़णी की तरफ जा रहा था। इस दौरान CM Pramod Sawant का काफिला जब जुआरी ब्रिज पहुंता तो उन्होंने घायल लड़की को सड़क किनारे देखा। ‘जुरारी ब्रिज’ एक ऐसा रूट है जो साउथ गोवा और नॉर्थ गोवा को जोड़ता है।
लड़की को सड़क किनारे घायल देखकर सीएम प्रमोद सावंत ने तुरंत गाड़ी रोकने को कहा। इसके बाद वो बाहर निकले। बता दें कि Goa के CM Pramod Sawant खुद ऑल्टर्नेट मेडीसिन में डॉक्टर हैं। जब वो गाड़ी से बाहर निकले तब मौके पर एंबुलेंस नहीं पहुंची थी। CM प्रमोद सावंत बाहर निकले और लड़की से हाल चाल पूछना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने अपने काफिले में शामिल एक आदमी को पानी लाने के लिए भी कहा। CM सावंत ने लड़की को अपनी ही एक गाड़ी में बैठा कर हॉस्पिटल तक छोड़ा।
Leave a Reply