पुलिस में 5200 पदों पर 77 हजार युवाओं ने आवेदन किया है। इनमें से जम्मू संभाग में 51047 और कश्मीर के 26, 594 युवाओं ने आवेदन किया।
इन आवेदन करने वाले युवाओं की शारीरिक परीक्षा हो चुकी है। बाकी की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। आज यानी कि शुक्रवार को कश्मीर की बेटियों ने भारी संख्या में भर्ती में हिस्सा लिया। इस दौरान बेटियों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
बता दें कि उत्तर कश्मीर के तीन जिलों कुपवाड़ा, बारामुला और बांदीपोरा में 873 पदों पर 15264 युवाओं ने आवेदन किया है।मध्य कश्मीर के श्रीनगर, बड़गाम, गांदरबल में 813 पदों पर 6013 ने और दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, कुलगाम, शोपियां, अनंतनाग में 1243 पदों के लिए 5317 युवाओं ने आवेदन किया। यहां के युवाओं में भर्ती को लेकर जबरदस्त उत्साह है।
कुछ महीने पहले ही कश्मीर में सेना की भर्ती हुई। इसमें 40 हजार से अधिक कश्मीरी युवाओं ने हिस्सा लिया था। कश्मीरी युवा भारतीय सेना में भी जाने को उत्साहित रहते हैं।
Leave a Reply