नई दिल्ली। क्रिकेट में अजीबोगरीब गेंदबाजी एक्शन वाले कई गेंदबाज हुए हैं, लेकिन एक गेंदबाज का एक्शन देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इस गेंदबाज का नाम है पावेल फ्लोरिन और इनकी गेंदबाजी एक्शन वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। रोमानिया का ये गेंदबाज इस वक्त यूरोपीय टी 10 क्रिकेट लीग में खेल रहा है और अपनी गेंदबाजी एक्शन की वजह से चर्चा में है।
That would explain the 100 of 28 balls!
— martin pearce (@pearcey33) July 30, 2019
इस लीग के एक मुकाबले में जब पावेल ड्रेक्स क्रिकेट क्लब के खिलाफ गेंदबाजी करने आए तो उनवकी गेंदबाजी एक्शन ने सबको हैरत में डाल दिया। पावेल मे इस मैच के दौरान कुछ वाइड गेंदें भी फेंकी, लेकिन उनकी अजीब एक्शन की वजह से कोई भी बल्लेबाज उनके खिलाफ बड़े शॉट्स नहीं लगा पाया। वहीं मैच के बाद उन्होंने अपने इस एक्शन पर प्रतिक्रिया भी दी।
पावेल ने 2016 में हंगरी में पान-यूरोपीय टूर्नामेंट के दौरान रोमानिया के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने घर पर एक अंगरक्षक के रूप में भी काम किया है और फुटबॉल सहित कई खेल खेले हैं। वह गेंदबाजी से ज्यादा बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं क्योंकि वह अपने हाथों में बल्ले के साथ खुद को अधिक सहज पाते हैं।
Leave a Reply