संवाददाता
यूनिक समय,वृन्दावन। बाइक सवार दो लुटेरों ने ओमैक्स सिटी में लूट की वारदात को अंजाम देकर सभी को चौंका दिया। लुटेरों ने गृहस्वामिनी को बंधक बनाकर मारा पीटा। फिर धमकाकर लाखों की नगदी व कीमती सामान लूटकर फरार हो गए। हैरत की बात तो यह है कि ओमैक्स सिटी हाई सिक्योरिटी वाली कॉलोनी है। यहां पर सांसद हेमामालिनी का आवास भी है। फिर भी लुटेरों का दुस्साहस देखिए, कि वह दिन दहाड़े फिल्मी स्टाइल में लूटपाट कर सुरक्षाकर्मियों की आंखों में धूल झोंकते हुए निकल गए। लूट की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर समेत अन्य पुलिस अधिकारी और पुुलिस बल पहुंच गया।
मिली जानकारी के मुताबिक छटीकरा मार्ग स्थित ओमैक्स सिटी के टॉवर गोविंदा – 2 ब्लाक आई के फ्लैट 101 में रहने वाले सतीश चावला की पत्नी सीमा चावला दोपहर करीबन एक बजे घर मे अकेली थी। यकायक बेल बजी। उन्होंने दरवाजा खोला। दो युवक घुस आए। सीमा चावला बताती हैं कि उन्होंने पिस्टल निकाली और धमकाना शुरु कर दिया। रस्सी से बांधकर मुंह पर टेप चिपका दिया। उसके सिर प्रहार किए। उसके बाद चाबी लेकर अलमारी समेत घर की तलाशी ली। बदमाशों ने अलमारी में रखे कैश के अलावा जेवरात, एपल का मोबाइल फोन व श्रीमती चावला के पहने हुए जेवर उतरवा लिये।
बताया जाता है कि घटना के समय गृहस्वामी सतीश चावला बैंक गये हुए थे। वह वापस लौटे तो उन्होंने अपने ब्लॉक से दो युवको को बाइक से भागते देखा। फ्लैट में पहुंचकर उन्होंने यह नजारा देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई।
हाउसिंग सोसायटी की सिक्योरिटी को सूचना दी। लूट की वारदात की खबर ओमैक्स कालोनी के अंदर आग की तरह फैल गई। इस वारदात के बाद ओमैक्स सिटी की सुरक्षा पर प्रश्न चिह्न उठने लग गए।
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, अपर पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर रमेश तिवारी, कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा की मदद लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
Leave a Reply