शिक्षिका के आरोपों से शिक्षा क्षेत्र में सनसनी

यूनिक समय, राया (मथुरा)। राष्ट्रीय इंटर कालेज की एक सहायक अध्यापिका ने कॉलेज प्रधानाचार्य समेत छह लोगों पर सनसनीखेज आरोप लगाकर शिक्षा क्षेत्र में हलचल पैदा कर दी है। उसने करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ आर्थिक शोषण के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने और दो माह के भ्रूण की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

जिला अम्बेडकर नगर के ग्राम ब्राहिमपुर की रहने वाली एक महिला कसबा स्थित राष्ट्रीय इंटर कालेज में सहायक अध्यापिका है। थाने में दी गई तहरीर में उसने कॉलेज प्रधानाचार्य सहित 6 लोगों पर आर्थिक व शारारिक शोषण करने कालेज में नौकरी करने के लिए शारीरिक सम्बन्ध बनाने , एससी / एसटी एक्ट में फंसाने , नौकरी ज्वाइनिंग के समय पचास हजार रुपए लेने, प्रबन्धक कक्ष में उसके साथ आरोपियों द्वारा धक्का मुक्की करने के दौरान उसके गर्भ मे पल रहे दो माह के भू्रण की हत्या करने का आरोप लगाया है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर कॉलेज प्रधानाचार्य ऋषिपाल सिंह, सहायक अध्यापक अनिल कुलश्रेष्ठ, प्रधान लिपिक सौमित्र कुमार उपाध्याय, प्रबन्धक अरविंद शर्मा, प्रवक्ता विजय कुमार एवं शिक्षक व्यायाम राहुल शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। इस मामले में कॉलेज प्रधानाचार्य ऋषिपाल सिंह ने बताया कि वर्ष 2022 में शिक्षिका द्वारा क्लास में एक छात्रा के बाल काट देने के मामले में परिजनों द्वारा हंगामा करने पर कालेज प्रबंन्ध समिति ने उसको दो माह के लिये सस्पेंड कर दिया गया था। इससे कुपित होकर हीनभावना से शिक्षिका ने प्रधानाचार्य वं प्रबन्धक सहित 6 लोगों के खिलाफ षड्यंत्र के तहत फर्जी आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने प्रशासन से उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*