फिरोजाबाद/कानपुर
यूपी के फिरोजाबाद जिले में वायरल बुखार ने कहर बरपाया हुआ है। बुखार के रोजाना कई मामले आ रहे हैं कि जिले में स्वास्थ्य सेवाएं भी चरमरा गई हैं। जिले के मेडिकल कॉलेज में सोमवार को 116 मरीज पहुंचे। सूत्रों के अनुसार, सोमवार को सात लोगों की मौत हुई है। लेकिन प्रशासन ने इसके संबंध में कोई जवाब नहीं दिया। उधर, क्षमता से कई ज्यादा अधिक मरीजों के भर्ती होने के कारण इलाज में दिक्कतें आ रही हैं। रविवार तक फिरोजाबाद में 51 लोगों की मौत हुई थी, जबकि सोमवार को 7 अन्य लोगों ने अपनी जान गंवाई।
आलम ये है कि अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने की जगह भी नहीं बची है। उधर, मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग के दावे और जमीनी हकीकत का अंतर भी नजर आया। दरअसल, बीमार बच्चा अस्पताल के बाहर काफी देर तक यूं ही पड़ा रहा। बच्चे के इलाज के लिए उनकी मां प्रिंसिपल के सामने गुहार लगाती रहीं। आखिरकार मीडिया के हस्तक्षेप के बाद बच्चे को वॉर्ड में भर्ती किया गया। मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल ने बताया कि अभी 429 मरीज भर्ती हैं।
कानपुर शहर में भी डेंगू, वायरल बुखार कहर बरपाने लगा है। रविवार को कल्याणपुर ब्लॉक के कुरसौली और अनूपपुरवा गांव में लगे कैंप में बुखार के 778 मरीज मिले। यहां डेंगू के 16 मरीज मिले हैं। सोमवार को प्रमुख सचिव अनिल गर्ग ने टीम के साथ गांव का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य विभाग को एक-एक मरीज की जांच करने का निर्देश दिया। सोमवार को डेंगू के 7 नए मरीजों के साथ कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है। अधिकारिक तौर पर डेंगू से अब तक एक भी मौत की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जानकारों का कहना है कि डेंगू से करीब 25 लोग दम तोड़ चुके हैं।
सीएम ने भेजी एक्सपर्ट्स की टीम
उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिरोजाबाद, आगरा और मथुरा में बुखार और डेंगू के मामलों को देखते हुए एसजीपीजीआई, केजीएमयू व लोहिया इंस्टीट्यूट के तीन-तीन विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भेजने के निर्देश दिए हैं। विशेषज्ञ डॉक्टरों की यह टीम स्थानीय डॉक्टरों का मार्गदर्शन करेगी। सीएम ने कहा कि एक-एक मरीज की सेहत पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने फिरोजाबाद में स्वास्थ्य और नगर विकास के लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं।
अतिरिक्त बेड की जरूरत हो तो इंतजाम करें: CM
योगी ने सोमवार को बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद में डेंगू और अन्य वायरल बीमारियों की रोकथाम के लिए अतिरिक्त बेड, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, दवाइयां, जांच उपकरण की व्यवस्था की गई है। आवश्यकतानुसार इसमें और बढ़ोतरी की जाए। सीएम ने कहा कि फिरोजाबाद में स्वास्थ्य और नगर विकास के कुछ अधिकारियों के दायित्व निर्वहन में लापरवाही और अनियमितता की पुष्टि हुई है। इसकी जांच कर तत्काल दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करें।
गांवों में बढ़े बुखार के मरीज
जानकारी के अनुसार, फिरोजाबाद में शहर के बाद डेंगू और बुखार का प्रकोप धीरे-धीरे गांवों की तरफ बढ़ता जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, शिकोहाबाद और टूंडला क्षेत्र के कई गांवों में बुखार के मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाकर मरीजों को जांच और दवा वितरण की बात कही जा रही है लेकिन मरीज उचित उपचार के लिए सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में पहुंच रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग जानकारी देने से बच रहा
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कोई भी जानकारी उपलब्ध कराने में आनाकानी करते नजर आए। वहीं, मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल संगीता अनेजा ने जानकारी दी है कि सोमवार को मेडिकल कॉलेज में 116 नए मरीज भर्ती हुए जबकि 74 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। अभी तक की स्थिति में 429 मरीज भर्ती हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक बच्चे की मौत की पुष्टि की है। वहीं, सीएमओ से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
साफ-सफाई देखने गांवों में गए डीएम
सोमवार को जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने राम नगर, आजाद नगर, झलकारी नगर आदि प्रभावित क्षेत्रों में साफ-सफाई और चिकित्सा व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने क्षेत्र में बीमार बच्चों के घर जाकर उनकी रिपोर्ट और दवाइयों के बारे में जाना। इस दौरान लोगों को मच्छरों से बचने के उपाय भी बताए गए। उन्होंने नगर निगम की टीम को निर्देश दिए हैं कि टूटी हुई नालियों की मरम्मत करवाई जाए ताकि पानी सड़कों पर न बहे।
Leave a Reply