
कराची। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी इन दिनों बेहद गुस्से में हैं। अफरीदी की शिकायत है कि उनकी बेटी को लेकर सोशल मीडियापर लगातार झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं। अफरीदी के मुताबिक लोग अफवाह उड़ा रहे हैं कि उनकी बेटी बीमार है और हॉस्पिटल में भर्ती हैं। पाकिस्तानी टीवी चैनल जियो टीवी के मुताबिक अफरीदी ने इस मुद्दे पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वालों को ज्यादा जिम्मेदार होने की जरूरत है और वो ऐसी झूठी खबरें न फैलाएं। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी बीमार नहीं है।
बता दें कि शाहिद अफरीदी 2 दिसंबर को एक हफ्ते बाद ही लंका प्रीमियर लीग छोड़कर वापस पाकिस्तान लौट गए थे। टूर्नामेंट बीच में छोड़ने को लेकर उन्होंने विस्तार से कोई वजह नहीं बताई थी। उन्होंने बस इतना कहा था कि वो किसी पर्सनल इमरजेंसी की वजह से पाकिस्तान वापस जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि हालात ठीक होने पर वो टूर्नामेंट में वापस लौट आएंगे. लेकिन उऩके पाकिस्तान लौटते ही सोशल मीडिया पर खबरें आने लगी कि अफरीदी की बेटी हॉस्पिटल में भर्ती है।
View this post on Instagram
बेटी के साथ फोटो
पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर एक फोटो भी शेयर किया गया, जिसमें दिखाया गया कि उनकी बेटी हॉस्पिटल के बेड पर लेटी हैं और अफरीदी सामने खड़े हैं। अफवाह फैलने के बाद भी अफरीदी कुछ दिनों तक चुप रहे। उन्होंने पिछले हफ्ते इंस्टाग्राम पर अपनी एक बेटी के साथ फोटो शेयर किया था और साथ ही उन्होंने उसे जन्मदिन की शुभकानाएं दी थी। अफरीदी ने लिखा था, ‘हैप्पी बर्थ डे मेरी प्यारी बेटी. अल्लाह का शुक्रिया’
अफरीदी की 5 बेटियां
बता दें कि इस साल फरवरी में अफरीदी पांचवीं बार पिता बने थे। अफरीदी की पांच बेटिंयां है। पाकिस्तान के लिए 20 साल तक क्रिकेट खेलने वाले अफरीदी ने वनडे में 8 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। पिछले दिनों उन्होंने LPL में जाफना स्टैलियंस के खिलाफ तूफानी अर्धशतक ठोका था. शाहिद अफरीदी ने जाफना के खिलाफ महज 23 गेंदों में 58 रन बनाए थे।
Leave a Reply