मुंबई। बॉलीवुड में जब भी बेस्ट कपल्स की बात होती है इनमें शाहिद कपूर और मीरा राजपूत का नाम सबसे पहले आता है। शाहिद कपूर का नाम यूं तो बॉलीवुड में कई हीरोइनों से जुडा है। लेकिन आखिरकार उन्होंने शादी दिल्ली की मीरा राजपूत से की। शाहिद की जिंदगी में अब और आगे भी हमेशा के लिए मीरा ही रहेगी। शाहिद अब एक बेटी के पिता भी बन चुके हैं।
इसके अलावा मीरा जल्द ही दूसरे बच्चे की भी मां बनने वाली है। इसीलिए इन दिनों शाहिद अपनी डियरेस्ट वाइफ के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे है। शाहिद और मीरा इन दिनों खूब टाइम बिता रहे है। हाल ही में दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर आई है।
इस पिक्चर में शाहिद को मीरा हग करती हुई दिख रही है। इनकी ये रोमांटिक पिक्चर फैंस को काफी पसंद आ रही है। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है। शाहिद-मीरा के प्यार की कहानी को देखकर लोग भी इनसे प्यार करते हैं ।दोनों की अक्सर सोशल मीडिया पर रोमांटिक पिक्चर्स आती रहती हैं ।
Leave a Reply