नई दिल्ली। जाहन्वी कपूर जल्द ही फिल्म धड़क के जरिए बॉलीवुड में कदम रख रही है। इस फिल्म का प्रमोशन इन दिनों जोरों शोरों से चल रहा है। फिल्म का ट्रेलर ऑलरेडी लोगों के बीच धमाल मचा चुका है। इसके अलावा फिल्म के गाने भी लोगों की जुबां पर चढ चुके है।
इस फिल्म में वो शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर से रोमांस कर रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ईशान के भाई शाहिद कपूर से भी जाहन्वी रोमांस करने वाली थी। जी हां, खबरों की माने तो जाहन्वी को शाहिद कपूर की फिल्म अर्जुन रेड्डी के लिए अप्रोच किया गया था। मेकर्स चाहते थे कि जाहन्वी फिल्म में उनके साथ काम करें। लेकिन करण जौहर की वजह से बात नहीं बन पाई।
दरअसल करण चाहते हैं कि जाहन्वी अभी किसी भी मसाला फिल्म में काम ना करें। वो सिर्फ अभी ग्लैमर्स रोल ही करें, जैसे आलिया भट्ट ने किए है औऱ वो फिल्म धड़क में भी कुछ ऐसा ही कर रही है। करण के चलते फिल्म से जाहन्वी को आउट करना पड़ा । इसके बाद करण ने ही तारा सुतारिया का नाम फिल्म के लिए सजेस्ट किया। आखिरकार तारा फिल्म की हीरोइन बन गईं।
अब अर्जुन रेड्डी में शाहिद कपूर से तारा रोमांस करेंगी। जो कि जल्द ही करण जौहर की ही फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईय़र से डेब्यू कर रही है। इसके अलावा जाहन्वी को भी करण ही लॉन्च कर रहे है। धड़क 20 जुलाई को रिलीज होने जा रही है।
Leave a Reply