शाहिद कपूर की ये फिल्म बनी 10वीं सबसे बड़ी ग्रॉसर, अब 250 करोड़ की तैयारी

नई दिल्ली। Kabir Singh Box Office Collection Day 20: Kabir Singh Box Office Collection Day 19: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। कई बड़ी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन की पीछे छोड़ चुकी कबीर सिंह ने बुधवार यानि रिलीज से 20वें दिन भी ठीक परफॉर्म करते हुए लगभग 3 करोड़ और अपने कलेक्शन में जोड़ लिए। कलेक्शन में कमी रही क्योंकि ICC World Cup (आईसीसी वर्ल्ड कप) में भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच मैच था जिसका असर फिल्म के कलेक्शन में पड़ा। फिल्म अब गुरुवार मतलब 21वें दिन 250 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकती है। क्योंकि बुधवार तक फिल्म का कुल कलेक्शन लगभग 248 करोड़ रुपये हो चुका है।

सुपरहिट ब्लॉकबस्टर (Blockbuster) बन चुकी कबीर सिंह वीक डेज में भी कमाई करने में कामयाब हो रही है। बुधवार को अपने कलेक्शन में लगभग 4 करोड़ और जोड़ते हुए अब फिल्म की कुल कमाई 248 करोड़ रुपये हो गई है। मतलब फिल्म अब 250 करोड़ के बिल्कुल करीब है और 21वें दिन यह आंकड़ा भी पार हो जाएगा।

बुधवार को फिल्म ने 2019 की सबसे बड़ी ग्रॉसर फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri The Surgical Strike) को लाइफ टाइम कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है। विक्की कौशल (Vicky kaushal) की उरी (Uri The surgical Strike) का लाइफटाइम कलेक्शन 245.36 करोड़ रुपये रहा था जिससे कबीर सिंह आगे निकल चुकी है। इसके साथ कबीर सिंह अभी तक की हिंदी फिल्म हाइएस्ट ग्रॉसर केटेगरी में 10वें पायदान पर आ गई है और उरी द सर्जिकल स्ट्राइक अब 11वें स्थान पर पहुंच गई है। इससे पहले फिल्म ने सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म किक (Kick), शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) की चेन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की सिंबा (Simmba) के लाइफ टाइम कलेक्शन को भी पछाड़ दिया था।

कबीर सिंह 21 जून को रिलीज़ हुई थी जो कि तेलुगु हिट अर्जुन रेड्डी की रीमेक है। कबीर सिंह ने पहले हफ़्ते में 134.42 करोड़ रुपये का कलेक्शन हासिल किया था, जबकि दूसरे हफ़्ते में फिल्म के कलेक्शंस 78.78 करोड़ रुपये रहा था। तीसरे हफ्ते की बात करें तो कलेक्शन 22.52 करोड़ रहा था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*