बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन का दर्द छलका, कहा ये….

नई दिल्ली। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन लोकसभा चुनाव 2019 में चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दी है। दरअसल वो जिस सीट भागलपुर से चुनाव लड़ते हैं वो सीट नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के खाते में चली गई है। सीट बंटवारे के बाद एनडीए की ओर से भागलपुर से अब नाथनगर से जदयू विधायक अजय मंडल चुनावी मैदान में हैं। एनडीए की सूची जारी होने से पहले तक एक चर्चा यह भी थी कि शाहनवाज को वापस सीमांचल भेजा जा सकता है। वह अल्पसंख्यक बाहुल्य लोकसभा क्षेत्र किशनगंज या अररिया से उम्मीदवार हो सकते थे। लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ। पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया। टिकट नहीं मिलने के बाद शाहनवाज हुसैन का दर्द झटका है। उन्होंने अपने इस दर्द को ट्वीट के जरिए प्रकट किया है।
शाहनवाज हुसैन ने इसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उनकी पार्टी जदयू को जिम्मेदार ठहराया है। बीजेपी नेता शाहनवाज ने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा कि मेरी सीट नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने ले ली। आपको बता दें कि गिरिराज सिंह पहले से ही सीट बदले जाने को लेकर नाराज चल रहे हैं। दरअसल एनडीए के तीनों घटक दलों बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी ने शनिवार को बिहार की 39 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। इसके बाद बीजेपी से सांसद रह चुके शाहनवाज हुसैन का दर्द छलक आया। उनकी टिकट मिलने की सारी उम्मीदें टूट गई। इसके बाद बेटिकट किए गए शाहनवाज हुसैन का दर्द उनके ट्वीट में छलक आया।
उन्होंने शनिवार को लगातार कई ट्वीट किए। उन्होंने ट्वीट में अपनी पार्टी को नहीं, बल्कि सहयोगी जदयू को जिम्मेवार ठहराया। पहले टवीट में लिखा- ‘मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। बिहार में एनडीए के साथी नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने मेरे अलावा छह मौजूदा सांसदों की सीट ले ली है। फिर भी पार्टी की जीत के लिए मैं कड़ी मेहनत करूंगा।’

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*