शेयर बाजार के नये दोर शुरु, दिए ‘हजार’ सलाम

एग्जिट पोल के नतीजों के चलते शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ खुला। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 73 पैसे की बढ़त के साथ खुला। इस बढ़त के बाद रुपया 69.49 के स्तर पर पहुंचा।

रविवार शाम लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल आए। लोकसभा चुनाव की मतगणना 23 मई को होगी, लेकिन अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल आते ही राजनीतिक बहस का नया दौर शुरू हो गया। राजनीतिक बहस के साथ ही शेयर बाजार में भी एग्जिट पोल का असर दिखा।

अमर उजाला ने बीते कुछ प्रमुख चुनावों के दौरान विभिन्न एजेंसियों द्वारा जारी एग्जिट पोल का विश्लेषण किया तो यह तथ्य सामने आया कि चुनाव के विजेता रहने वाले दल को लेकर कई बार एग्जिट पोल गलत भी साबित हुए हैं।

सेंसेक्स में 1029 अंकों की तेजी

एग्जिट पोल चाहे गलत हो या सही, लेकिन इससे शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ खुला। फिलहाल सेंसेक्स 1029 अंक यानी 2.71 फीसदी की बढ़त के बाद 38960.37 के स्तर पर पहुंच गया है। निफ्टी में भी तेजी का सिलसिला जारी है। 302.20 अंक यानी 2.65 फीसदी की बढ़त के बाद निफ्टी 11709.40 के स्तर पर पहुंच चुका है।

38741.77 के स्तर पर खुला था सेंसेक्स 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 811 अंक यानी 2.14 फीसदी की बढ़त के साथ 38741.77 के स्तर पर खुला था। वहीं सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को 242.10 अंक यानी 2.12 फीसदी की बढ़त के साथ निफ्टी 11649.30 के स्तर पर खुला।

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें तो यस बैंक, एम एंड एम, इंडसइंड बैंक, एल एंड टी, बजाज फाइनेंस, अडाणी पोर्ट्स, एचपीसीएल, बीपीसीएल, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और सोभा के स्टॉक्स हरे निशान के साथ खुले।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को आईटी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। इनमें बैंक, ऑटो, एनर्जी, इंफ्रा और एफएमसीजी शामिल है।

प्री ओपन के दौरान ये था शेयर बाजार का हाल

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को प्री ओपन के दौरान शेयर बाजार हरे निशान पर था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 558.40 अंक यानी 1.47 फीसदी की बढ़त के बाद 38489.17 के स्तर पर था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 281.60 अंक यानी 2.47 फीसदी की बढ़त के बाद 11688.80 के स्तर पर था।

डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी 

सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 73 पैसे की बढ़त के साथ खुला। इस बढ़त के बाद रुपया 69.49 के स्तर पर पहुंचा। वहीं इससे पहले डॉलर के मुकाबले रुपया 70.22 के स्तर पर बंद हुआ था।

Exit Poll के नतीजों में एनडीए 300 सीट के पार

2019 के महासंग्राम में 23 मई के नतीजों का इंतजार अभी बाकी है लेकिन लगभग सभी एग्जिट पोल (Exit Polls 2019) कह रहे हैं कि एनडीए आसानी के साथ सरकार बनाने जा रही है। यूपीए को 2014 के मुकाबले भले थोड़ा फायदा पहुंचता दिख रहा हो लेकिन बहुमत के आंकड़े से वो बहुत-बहुत दूर है।

2014 के एग्जिट पोल में सबसे सटीक भविष्यवाणी करने वाले न्यूज 24-चाणक्य के पोल में एनडीए को पहले से भी कहीं ज्यादा यानी 350 सीटें मिलने जा रही हैं। वहीं यूपीए को 95 और अन्य को 97 सीटें दिखाई गई हैं।

न्यूज 18-इप्सॉस के पोल में एनडीए को 336 सीटें दिखाई गईं है। आपको बता दें कि ये आंकड़ा ठीक 2014 जितना ही है। वहीं यूपीए को 82 और अन्य को 124 सीटें दी गई हैं।

टाइम्स नाउ-वीएमआर के मुताबिक एनडीए को 306, यूपीए को 132 और अन्य को 104 सीटें मिली हैं। न्यूज नेशन ने अपने एग्जिट पोल में एनडीए को 282 से 290 के बीच सीटें दी हैं। यूपीए 118 से 126 सीट के बीच झूल रहा है। वहीं अन्य को 130 से 138 सीटें मिली हैं।

इंडिया टीवी-सीएनएक्स के एग्जिट पोल में भी एनडीए को 300 सीट मिली हैं। यूपीए को 120 और अन्य को 122 सीटें दिखाई गई हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*