सतीश मोहते, नांदेड़: गणतंत्र दिवस के मैके पर झंडा फहराने के बाद कांग्रेस नेताओं द्वारा राष्ट्रध्वज के अपनान का मामला सामने आया है. दसअसल, महाराष्ट्र (Maharashtra) के नांदेड़ जिले के महानगर पालिका में झंडा फहराने के बाद फोटो सेशन हुआ. फोटो खिंचवाने के दौरान कार्यक्रम में शामिल लोग जमीन पर रंगोली के रूप में बने तिरंगे पर खड़े नजर आए. जमीन पर वंदे मातरम भी लिखा हुआ था जिसपर इन लोगों ने खड़े होकर फोटो खिंचवाई.
वायरल हो रही तस्वीरों में कांग्रेस पार्टी के विधायक अमर राजूरकर और पूर्व कांग्रेस पार्टी से विधायक डी.पी सावंत भी शामिल हैं. काले कोट मे फोटो खिंचवा रहे सभी लोग महानगर पालिका के कर्मचारी हैं.
दरअसल, झंड़ा वंदन के पास की जगह पर रंगोली के जरिए झंडा बनाया गया था और उसके साथ ही वंदे मातरम भी लिखा था. इन लोगों को फोटो खिंचवाने की इतनी जल्दी थी कि ये उसी रंगोली पर खड़े हो गए. हद तो तब हो गई जब महानगर पालिका के कर्मचारी भी इसी रंगोली पर खड़े हकर फोटो खिचवाने लगे. जबकि ये पूरी रंगोली इन लोगो ने ही बनवाई थी.
Leave a Reply