
संवाददाता
यूनिक समय, कोसीकलां। कोकिलावन स्थित शनिदेव मंदिर से 19 दिसंबर को दर्शन कर लौट रहे दंपत्ति पर हुए हमले में वांछित अभियुक्त ( शार्प शूटर) को पुलिस ने पकड़ लिया। अब उसके दो साथियों को पकड़ने के और प्रयास जारी हैं।
एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने शालीमार रोड पर हुए हमले के दौरान पत्नी प्रीति की मौत और पति सुनील के घायल होने की वारदात को गंभीरता से लिया गया था। पत्नी के भाई द्वारा हत्या में पति को नामजद किया था। पुलिस की पूछताच में पति ने गुनाह कबूल लिया था। पुलिस ने उसे उसी समय गिरफ्तार कर लिया। पति ने बताया कि दस लाख रुपये में पत्नी की हत्या करने की सुपाड़ी दी गई थी।
जांच के दौरान प्रकाश में आए अभियुक्त रोबिन भाटी पुत्र वीरेन्द्र सिह निवासी गांव फलैदा बांगर थाना रबूपुरा जिला गौतमबुद्ध नगर को गिरफ्तार कर लिया था । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त की गई एक बुलेट मोटरसाइकिल व एक लाल रंग की स्विफ्ट कार बरामद की गई है ।
इस अभियोग में दो अन्य अभियुक्त रिंकू पुत्र रामफल निवासी महमूद पुर थाना ककौड जिला बुलन्दशहर तथा अंकित शर्मा पुत्र पदम शर्मा निवासी चचूरा थाना ककोड जिला बुलन्दशहर के नाम भी प्रकाश में आये है । गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार पंवार , सर्विलांस सेल प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह तथा कोटवन पुलिस चौकी प्रभारी रोहित कुमार आदि शामिल थे।
Leave a Reply