शिवसेना और कांग्रेस मुस्लिम आरक्षण पर आमने-सामने, उद्धव ठाकरे बोले मुसलमानों को…

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को शिक्षा में मुसलमानों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने पर बड़ा बयान दिया हैं. बता दे की, महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने पिछले शनिवार को कहा था की, प्रदेश सरकार मुस्लिमों को शैक्षिक संस्थानों में पांच फीसद आरक्षण दिया जायेगा.

इस मामले में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बयान देते हुए कहा था की, मुस्लिमों को आरक्षण असांविधानिक है और इसका असर ओबीसी एवं मराठा आरक्षण पर होगा. शिवेसना को इस पर जवाब देना चाहिए. उसे बताना होगा कि शिवसेना ने सत्ता हासिल करने के लिए अपनी विचारधारा के साथ साथ और किस-किस चीज का समझौता किया है.

लेकिन अब शिक्षा में मुसलमानों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने चुप्पी तोड़ते हुए बताया हैं की, ‘मुसलमानों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने का मुद्दा अभी आधिकारिक रूप से मेरे सामने नहीं आया है. हमें अभी इसपर अपना रुख तय करना है.’ उन्होंने बताया की, सरकार के वरिष्ठ नेताओं की समन्वय समिति राज्य में एनपीआर से जुड़े विभिन्न पहलुओं का अध्ययन करेगी.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*