महाराष्ट्र: सियासत का ऊंट किस करवट बैठ रहा है यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है, लेकिन सभी राजनीतिक दलों के बीच सत्ता के लिए दंगल अभी भी जारी है। अब शिवसेना ने फिर से बीजेपी के भड़ास निकाली है और राज्य की स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि राष्ट्रपति शासन की पटकथा पहले ही लिख ली गई थी और कोई अदृश्य शक्ति इसका संचालन कर रही थी।
बीजेपी और राज्यपाल पर बरसी शिवसेना
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के माध्यम से राष्ट्रपति शासन लगाने के मामले पर बीजेपी और राज्यपाल पर भगत सिंह कोश्यारी पर तंज़ कसा है। शिवसेना ने लिखा कि राष्ट्रपति शासन के जरिए सत्ता को संघ परिवार यानी की बीजेपी के हाथो में रखा गया है। राज्य में राष्ट्रपति शासन का सिलबट्टा घुमा दिया गया है और इस पर कोई घड़ियाली आंसू बहाए तो उसे एक ‘स्वांग’ के रूप में देखा जाना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री फडणवीस राष्ट्रपति शासन को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए व्यथित हैं। मुख्यमंत्री ने चिंता व्यक्त की है कि राजनीतिक अस्थिरता के कारण महाराष्ट्र में होने वाले निवेश पर विपरीत परिणाम होगा। ये उनका मिथ्या विलाप है। महाराष्ट्र पर जो राष्ट्रपति शासन का सिलबट्टा घुमाया गया है उसकी पटकथा पहले से ही लिखी जा चुकी थी। राष्ट्रपति शासन लगने से महाराष्ट्र की सत्ता परिवार में ही रह गई। इसलिए अस्ताचल सरकार के लोग खुश हैं ये उनके आनंदयुक्त चेहरे को देखकर साफ दिखता है।
Leave a Reply