मुंबई। महाराष्ट्र की परभणी लोकसभा सीट से शिवसेना सांसद, संजय जाधव ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया उनका कहना है कि वह अपने क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ न्याय नहीं कर पा रहे हैं। जाधव पार्टी प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अपना त्याग पत्र सौंप चुके हैं।
बेटी के बेडरूम में माँ ने लगाया कैमरा- फिर कुछ ऐसा दिखा जिससे रूह कांप गई
शिवसेना सांसद संजय जाधव का कहना है कि “अगर मैं अपने क्षेत्र में शिवसेना कार्यकर्ताओं के साथ न्याय करने में असमर्थ हूं, तो मुझे पार्टी का सांसद होने का कोई अधिकार नहीं है। इसलिए, कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार करें।” सांसद संजय जाधव ने सीएम उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में कहा है कि ”जिंतुर कृषि उत्पन्न बाजार समिति में गैर सरकारी प्रशासक मंडल की नियुक्ति करने को लेकर मैं पिछले 8 से 10 महीने से आपके पास फॉलोअप कर रहा हूं। जिंतुर से एनसीपी कांग्रेस का एक भी विधायक न होने के बावजूद वहां की कॄषि उत्त्पन्न बाजार समिति पर एनसीपी का गैर सरकारी प्रशासक मंडल चुना जाने से मैं काफी तकलीफ में हूं और शिवसेना से नाराज हूं।
बिहार में इन 7 सीटों पर पिछली बार 1000 वोटों से भी कम रहा था हार-जीत का अंतर, ऐसा था चुनाव का नतीजा
जाधव ने पत्र में लिखा कि ”जिले में भाजपा, कांग्रेस और एनसीपी के कई जनप्रतिनिधि शिवसेना में आने के इच्छुक हैं, लेकिन जब मैं अपने मौजूदा पार्टी कार्यकर्ताओं को न्याय नहीं दिला पा रहा हूं तो दूसरे दलों के कार्यकर्ताओं को कैसे न्याय दिलवा सकूंगा?”
जाधव ने पत्र में यह भी लिखा कि ”मैं बालासाहब ठाकरे का शिवसैनिक हूं, अगर कार्यकर्ता को न्याय नही दे पाऊंगा तो मेरा सांसद का पद किस काम का? अब मुझे इस पद पर रहने का नैतिक अधिकार नहीं है कृपया आप मेरा त्याग पत्र स्वीकार करें।”
Leave a Reply