बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों को लगातार उनके घर पहुंचाने में मदद कर रहे हैं. बस, ट्रेन और फ्लाइट के जरिये सोनू सूद लगातार लोगों को घर पहुंचा रहे हैं. जिसके चलते सोशल मीडिया पर लगातार उनकी तारीफ़ हो रही है. लेकिन अब महाराष्ट्र की सरकार में मौजूद शिवसेना के नेता संजय राउत ने सोनू सूद की इस मदद पर सवाल खड़े किये हैं. संजय राउत ने शिवसेना के मुखपत्र सामना में सोनू सूद पर हमला करते हुए लिखा कि लॉकडाउन में सोनू सूद नाम का नया महात्मा तैयार हो गया है. उसे इतनी चतुराई के साथ महात्मा बनाया जा सकता है? कहा जा रहा है कि उन्होंने लाखो लोगों को उनके घर पहुंचाया है. तो क्या केंद्र सरकार और राज्य सरकार कुछ नहीं कर रही है? उनकी तारीफ़ महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी भी कर रहें हैं. वो सोनू सूद से मिलते हैं और पूरा जानकारी लेते हैं.
संजय राउत ने अपने लेख में आगे सोनू सूद को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सोनू सूद इतनी आसानी से बसों को कैसे अर्रेंज कर रहें हैं. ऐसा लग रहा है जैसे सोनू समानातर एक सरकार चला रहा है. उसे जो चाहिए वो मिल रहा है. वो आने वाले दिनों में बीजेपी का स्टार प्रचारक बन जाएगा और दिल्ली, मुंबई, पटना सब जगह घूमेगा. ऐसा करार पहले ही हो चुका है. सोनू सूद परदे पर और असल लाइफ में दोनों जगह अभिनय कर रहे हैं.
सोनू सूद पर शिवसेना नेता संजय राउत के विचार को बीजेपी नेता राम कदम ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ाई में राज्य सरकार फेल हो गई और वो सोनू सूद पर आरोप लगाकर बच नहीं सकती.
Leave a Reply