मुंबई। वीर सावरकर पर राहुल गांधी के बयान के बाद शिवसेना कांग्रेस को लेकर तल्ख हो गई थी। लेकिन अब यह तल्खी दूर हो गई है।
शिवसेना कांग्रेस व एनसीपी के साथ और एक जगह गठबंधन करने जा रही है।
ये जगह है कि औरंगाबाद नगर निगम। महाराष्ट्र के औरंगाबाद नगर निगम की सत्ता में शिवसेना-भाजपा के साथ सत्ता में काबिज थी।
ये कहा शिवसेना के मेयर ने
- यहां मेयर शिवसेना का ही है। लेकिन हाल ही में भाजपा के उपमहापौर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
- जिससे यहां सत्ता संकट निर्माण हो गया है।
- इसके मद्देनजर अब यहां शिवसेना ने अपनी सत्ता काबिज रखने के लिए कांग्रेस, एनसीपी से हाथ मिलाने के संकेत दिए हैं।
- शिवसेना के मेयर नंदकुमार घोडेले ने कहा कि वे एमसी में एनसीपी व कांग्रेस को जगह देंगे।
इसलिए बढ़ी थी तल्खी
- गौरतलब है कि राहुल गांधी बयान से सावारकर पर विवाद (veer savarkar controversy) पैदा हो गया था।
- राहुल ने हाल ही में दिल्ली में कांग्रेस की भारत बचाओ रैली में सावरकर को लेकर बयान दिया था।
- कहा था कि मैं सावरकर नहीं, जो सच के लिए माफी मांगूंगा।
- इस बयान के बाद शिवसेना ने कांग्रेस पर आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया था।
- शिवसेना नेता संजय राऊत ने कहा था कि सावरकर महारष्ट्र ही नहीं पूरे देश के देवता हैं।
- जिस प्रकार हम गांधी, नेहरू का सम्मान करते हैं उसी प्रकार कांग्रेस को भी सावरकर का सम्मान करना चाहिए।
Leave a Reply