शिवसेना, कांग्रेस से यहां भी करेगी गठबंधन, वीर सावरकर विवाद हुआ खत्म

मुंबई। वीर सावरकर पर राहुल गांधी के बयान के बाद शिवसेना कांग्रेस को लेकर तल्ख हो गई थी। लेकिन अब यह तल्खी दूर हो गई है।

शिवसेना कांग्रेस व एनसीपी के साथ और एक जगह गठबंधन करने जा रही है।

ये जगह है कि औरंगाबाद नगर निगम। महाराष्ट्र के औरंगाबाद नगर निगम की सत्ता में शिवसेना-भाजपा के साथ सत्ता में काबिज थी।

ये कहा शिवसेना के मेयर ने

  • यहां मेयर शिवसेना का ही है। लेकिन हाल ही में भाजपा के उपमहापौर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
  • जिससे यहां सत्ता संकट निर्माण हो गया है।
  • इसके मद्देनजर अब यहां शिवसेना ने अपनी सत्ता काबिज रखने के लिए कांग्रेस, एनसीपी से हाथ मिलाने के संकेत दिए हैं।
  • शिवसेना के मेयर  नंदकुमार घोडेले  ने कहा कि वे एमसी  में  एनसीपी व कांग्रेस को जगह देंगे।

इसलिए बढ़ी थी तल्खी

  • गौरतलब है कि राहुल गांधी बयान से सावारकर पर विवाद (veer savarkar controversy) पैदा हो गया था।
  • राहुल ने हाल ही में दिल्ली में कांग्रेस की भारत बचाओ रैली में सावरकर को लेकर बयान दिया था।
  • कहा था कि मैं सावरकर नहीं, जो सच  के लिए माफी मांगूंगा।
  • इस बयान के बाद शिवसेना ने कांग्रेस पर आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया था।
  • शिवसेना नेता संजय राऊत ने कहा था कि सावरकर महारष्ट्र ही नहीं पूरे देश के देवता हैं।
  • जिस प्रकार हम गांधी, नेहरू का सम्मान करते हैं उसी प्रकार कांग्रेस को भी सावरकर का सम्मान करना चाहिए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*