महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही हंगामा शुरू हो गया है। कहा जा रहा है कि वर्षों से मित्रता निभा रही भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच दरार आ गई है। लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली बड़ी जीत के बाद बीजेपी ने शिवसेना से हुए 50-50 सीट के करार को नजरअंदाज कर दिया है। भाजपा चाहती है कि वे महाराष्ट्र से ज्यादा सीट से चुनाव लड़े, वहीं शिवसेना 50-50 सीट वाले फॉर्मूले पर ही टिकी हुई थी, इसीलिए अब कहा जा रहा है कि दोनों पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ेगी।
भाजपा से अलग हुई शिवसेना!
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच शिवसेना राममंदिर समेत हिंदुत्व जैसे मुद्दों को लेकर मुखर हो गई है। शिवसेना अब सीधे भाजपा पर निशाना साध रही है। हर बार भाजपा के काम का बखान करने वाली शिवसेना ने अब राम मंदिर को लेकर सरकार के काम की आलोचना कर रही है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में बीजेपी नेताओं के बड़बोलेपन की आलोचना की है।
Leave a Reply