क्राइस्टचर्च. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में पांच मैचों की टी20 सीरीज का आज दूसरा मैच खेला जा रहा है, मगर मैच से पहले न्यूजीलैंड से भारतीय प्रशंसकों के लिए निराश कर देने वाली खबर आ गई. न्यूजीलैंड दौरे पर गई इंडिया ए को न्यूजीलैंड ए के हाथों तीन वनडे मैचों की अनौपचारिक सीरीज से हाथ धोना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ए ने सात विकेट के नुकसान पर 270 रन बनाए थे. जिसे इंडिया ए आसानी से हासिल करती नजर आ रही थी. पृथ्वी शॉ और इशान किशन ने अर्धशतक जड़कर टीम को लक्ष्य के करीब लेकर आए.
आखिरी के तीन गेंदों पर भारत को जीत के लिए सिर्फ छह रनों की जरूरत थी, मगर इसके बावजूद टीम पांच रन से मुकाबला हार गई. इसके साथ ही भारत ने 2-1 से सीरीज भी गंवा दी. भारत की ओर से पृथ्वी शॉ ने 55 रन और इशान किशन ने नाबाद 71 रन बनाए.
दूसरे छोर पर इशान किशन को नहीं मिला साथ
271 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ए को आखिर के एक ओवर में सात की जरूरत थी और इशान किशन 70 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और भारत के हाथ में दो विकेट बचे थे. आखिरी ओवर की पहली गेंद पर इशान रन नहीं ले पाए और दूसरी गेंद पर सिंगल लेकर संदीप वॉरियर को स्ट्राइक दे दी. जो गोल्डन डक हो गए. अब आखिरी तीन गेंदों पर भारत को जीत के लिए छह रन चाहिए. मगर शानदार फॉर्म में चल रहे इशान दूसरे छोर पर खड़े थे.
वहीं स्ट्राइक पर आए इशान पोरेल भी गोल्डन डक हो गए और भारत को मुकाबला गंवाना पड़ा. इशान 71 रन पर नाबाद रहे. इशान के अलावा शानदार फॉर्म में चल रहे पृथ्वी शॉ ने 38 गेंदाें पर 55 रन बनाए. उनके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने 44, कप्तान मयंक अग्रवाल ने 32, सूर्य कुमार यादव ने पांच, विजय शंकर ने 19, क्रुणाल पंड्या ने 7 और अक्षर पटेल ने 32 रन बनाए.इससे पहले न्यूजीलैंड की ओर से मार्क चैंपमेन ने नाबाद 110 रन की पारी खेली. वहीं निचले क्रम के बल्लेबाज टॉड एस्ले ने 56 रन की पारी खेली. इशान पोरेल ने 64 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए. वहीं राहुल चाहर ने 49 रन पर दो विकेट लिए.
Leave a Reply