शिवसेना के इस बड़े कदम से चौंकी बीजेपी, अमित शाह और सोनिया गांधी ने हाथ,,,

महाराष्ट्र में सियासत का ऊंट कौन सी करवट लेने वाला है यह तो अभी तक तय नहीं हो पाया है, लेकिन इसी बीच शिवसेना ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिससे बीजेपी के होश उड़ गए। इसके बाद भाजपा और शिवसेना में तकरार और बढ़ गई है। पहले शिवसेना के समर्थन से इनकार करने वाली एनसीपी और कांग्रेस अब गठबंधन के लिए तैयार हो गई है। महाराष्ट्र के इस चुनावी दंगल को आज दिल्ली में भी देखा जा सकता है। दो दिग्ज्ज पार्टियों के बीच अचानक शरद पवार किंग मेकर बन गए हैं।

अमित शाह और सोनिया गांधी ने हाथ में तलवार

महाराष्ट्र की राजनीति की डोर आज गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस की अन्तरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के हाथ में पहुँच चुकी है। यदि शाह शिवसेना की सारी शर्ते मान जाते हैं, तो महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के गठबंधन की सरकार बनेगी। वहीं सोनिया गांधी से आज एनसीपी के प्रमुख शरद यादव मुलाक़ात करके गठबंधन पर चर्चा करने वाले हैं। यदि सोनिया गांधी की इस मुद्दे पर सहमति मिल जाती है तो प्रदेश में शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी के गठबंधन का नया सूर्य उदय होगा। एनसीपी नेता अजीत पवार ने संजय राउत से किसी बातचीत से इंकार किया है लेकिन उनकी ही पार्टी के नेता ने कहा है कि अगर शिवसेना कहती है कि उनका मुख्यमंत्री बनेगा तो ये बिल्कुल मुमकिन है।

सरकार गठन के संकट के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिलने के लिए दिल्ली जा रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि फड़नवीस, शाह को राज्य की वर्तमान राजनीतिक स्थिति के बारे मे अवगत कराएंगे। वहीं कई लोगों का यह भी कहना है कि वे केंद्र सरकार से बारिश से प्रभावित किसानों को राहत देने के लिए और ज्यादा आर्थिक मदद की मांग कर सकते हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*