चौंकाने वाली बातें: एक्टर कुशल पंजाबी के सुसाइड के बाद आया पत्नी का बयान, ये है सच

नई दिल्‍ली. मशहूर टीवी एक्टर कुशल पंजाबी की खुदकुशी की घटना के बाद से ही उनकी निजी जिंदगी की परेशानियों पर लगातार बात हो रही है. हालांकि उन्होंने खुद अपने सुसाइड नोट में लिखा ‌था कि उनकी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार ना माना जाए. ये भी कहा जा रहा था कि कुशल और उनकी पत्नी एक दूसरे के साथ खुश नहीं थे. इस पूरे वाकये पर अब कुशल पंजाबी की पत्नी ऑड्रे डोल्हेन का बयान सामने आया है. ऑड्रे ने कुशल को लापरवाह पिता करार दिया है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि वही कुशल का खर्च भी उठाती थीं.

पीपिंग मून नाम की वेबसाइट से बात करते हुए ऑड्रे ने कहा, ‘हमारी शादी में कई समस्याएं थीं लेकिन वह असफल नहीं थी. मैंने कभी भी कियान को उसके पिता कुशल से बात करने से नहीं रोका. कुशल ही अपने परिवार को लेकर सीरियस नहीं थे. मैंने उनसे कहा कि वह हमारे साथ आकर शंघाई में रहें लेकिन वह इसमें भी राज़ी नहीं थे. यहां तक कि उनके खर्चे भी मैं ही उठा रही थी. कुशाल के इस तरह के बर्ताव से कियान को भी अपने पिता से बात करना अच्छा नहीं लगता था. मैंने कुशल के साथ अपना रिश्ता बचाने के लिए हर कोशिश की.’

‘लापरवाह पिता थे कुशल’
ऑड्रे वर्तमान में CMA CGM चाइना शिपिंग कंपनी में बतौर सीसीओ काम कर रही हैं. यह पूछे जाने पर कि वह शंघाई में क्यों रह रही थीं इस पर ऑड्रे ने कहा कि मैं अपनी कंपनी में एक कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रही थी पर कुशल इस बात को समझ नहीं रहे थे. वह चाहते थे कि मैं लंदन शिफ्ट हो जाऊं. मेरे लिए मेरी नौकरी छोड़ना संभव नहीं था. कुशल एक लापरवाह पिता थे जिन्हें अपने बच्चे के भविष्य की बिल्कुल भी चिंता नहीं थी. ऑड्रे ने कहा कि कुशल के कारण इस रिश्ते का अंत हुआ. पता नहीं क्यों उनकी मौत के लिए मुझे दोषी ठहराया जा रहा है.

2015 में हुई थी शादी
आपको बता दें कुशल और ऑड्र ने नंवबर 2015 में शादी की थी. कुशल के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि ऑड्रे उनका उत्पीड़न कर रही थीं और तलाक के बदले काफी रुपयों की मांग कर रही थीं. कुशल के माता-पिता का यह भी कहना है कि वह कियान को अपने साथ लेकर भाग गई थीं जिसके चलते कुशल पूरी तरह से टूट गए और उन्होंने अपनी ज़िंदगी का अंत कर लिया.

गौरतलब है कि कुशल पंजाबी की आत्महत्या के सिलसिले में मुंबई पुलिस ने ऑड्रे के खिलाफ समन जारी किया है. वह कुशल के लिए रखी गई प्रार्थना सभा में भी पहुंची थीं

कुशल पंजाबी के पापा ने सुनाई सुसाइड से एक रात पहले की कहानी, क्या हुआ था

मुंबई. टीवी एक्टर कुशल पंजाबी की आत्महत्या को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. हालांकि उन्होंने खुद अपने सुसाइड नोट में लिखा ‌था कि उनकी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार ना माना जाए. लेकिन अब उनके पिता ने मौत से एक दिन पहले की कहानी बताई है.

कुशल के पिता चेतन ने कहा है कि उनके बेटे के सुसाइड वाले दिन के ठीक एक दिन पहले उनकी मुलाकात हुई ‌थी. बल्कि वे अपने पिता के साथ बैठे. स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट में कुशल के पिता के हवाले से लिखा गया है कि वे कुशल ने अपने पिता के साथ एक रात पहले बैठकर ड्रिंक किया था. लेकिन इस दौरान उन्‍होंने कोई ऐसी बात नहीं की थी जिससे अंदाजा लगाया जाए कि वे कोई ऐसा कदम उठाने जा रहे हैं. कुशल के पिता ने कहा कि वह बहुत सहज और पिता-बेटे वाली बातें कर रहे थे.

हालांकि उनके पिता ने कहा कि कुछ समय पहले कुशल घायल हो गए थे. तब उनके कंधे की ऐसी सर्जरी कराई गई थी जिसके कारण वे कुछ समय तक अपने कंधे को हिला भी नहीं पा रहे थे.

कुशल के करीबी दोस्त चेतन हंसराज को कुशल के माता-पिता ने फोन करके बताया था कि उसके फ्लैट का दरवाजा नहीं खुल रहा है, चाबीवाले से ताला खुलवाया गया. जिसके बाद पाया गया कि कुशल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. चेतन हंसराज ने ही खुलासा किया था कि कुशल की शादीशुदा जिंदगी में परेशानियां चल रही थीं. उनकी पत्नी बेटे को लेकर फ्रांस में अलग रहती थीं. कुशल अपने बेटे से बहुत प्यार करते थे. उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी के भी दो हिस्से किए हैं, जिसमें 50 परसेंट माता-पिता और 50 परसेंट बेटे को दिया है.

उल्लेखनीय है छोटे पर्दे के जाने-माने नाम कुशल पंजाबी ने बीते 27 दिसंबर को आत्महत्या की थी. उन्होंने अपने सुसाइड नोट में अपनी संपत्ति को आधी माता-पिता और बहन व आधी संपत्ति अपने बच्चे को देने की बात लिखी थी. इसके बाद उनके करीबी दोस्त चंदन ने कहा था कि वे अपने पत्नी से तनावपूर्ण रिश्ते के चलते परेशान थे.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*