नच बलिए 9 में सबसे पॉप्यूलर एक्स कपल मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह शो से एलिमिनेट हो गए हैं. इस शो में मधुरिमा और विशाल के डांस से ज्यादा उनकी लड़ाई-झगड़े और नोक-झोंक चर्चा में बनी रही. विडियो में मधुरिमा आदित्य को थप्पड़ मारते नजर आ रही हैं. खबर है कि इस विडियो के वायरल होने के कारण उन्हें कम वोट मिले. इससे वे लोग शो से बाहर हो गए. शो से बाहर होने के बाद मधुरिमा ने इस घटना के बारे में बात की है. मधुरिमा ने बताया कि वह क्यों विशाल को थप्पड़ मारने पर मजबूर हो गई थीं.
स्पॉट बॉय के अनुसार विशाल को थप्पड़ मारने वाली बात पर मधुरिमा ने कहा, ‘हां मैंने विशाल को थप्पड़ मारा, क्योंकि उन्होंने मुझे धक्का दिया था. मैंने उन्हें गाली दी थी तो वो भी मुझे गाली दे सकते थे. उन्हें मुझे धक्का देने का कोई हक नहीं है. मैं ये सब बर्दाश्त नहीं कर सकती हूं. मुझे लगा कि ये हाई टाइम था और मैंने रिएक्ट किया.’ मधुरिमा ने बताया, ‘कोई भी अपने एक्स के साथ दोस्त बनकर नहीं रह सकता है. एक्स के साथ दोस्ती नहीं चल पाती है. ये सिर्फ आपके पिछले जख्मों और रंजीशों को बढ़ा देता है.’
मधुरिमा ने बताया कि विशाल को चंद मिनटों तक एहसास ही नहीं हुआ कि मधुरिमा ने उन्हें थप्पड़ मारा है. इंटरव्यू के दौरान जब मधुरिमा से पूछा गया कि क्या वो लड़ाई झगड़े भूलकर विशाल के साथ अच्छी तरह से रहेंगी? इसपर मधुरिमा ने कहा, ‘क्या आपको लगता है कि मुझे ऐसा करना चाहिए? नहीं मैं ऐसा नहीं करूंगी. अगर कभी वो मुझसे कहीं टकरा भी जाएं तब भी मैं उनसे बात करना पसंद नहीं करूंगी.’
Leave a Reply