अलीगढ़। जिले के चंडौस कोतवाली क्षेत्र के गांव ऊमरी का शर्मसार करने वाला मामला समाने आया है। यहां एक नशेड़ी ने अपनी गर्भवती पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वही, मायके पक्ष ने आरोपी के खिलाफ दहेज के लिए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।
यह भी पढ़ें-यूपी : 30 वर्षीय PCS अधिकारी ने फांसी लगाकर जान दी, जानिए वजह
बता दें कि करीब छह साल पहले चंडौस के गांव ऊमरी निवासी ओमप्रकाश चौहान के साथ कासगंज जनपद के थाना पटियाली के गांव रुस्तमपुर निवासी जयसिंह की बेटी कुंती की शादी हुई थी। आरोप है शादी के बाद से ही ओमप्रकाश आए दिन शराब पीकर पत्नी कुंती के मारपीट करता था और रुपयों की मांग करता था। आठ माह की गर्भवती कुंती सोमवार सुबह घर में नहा रही थी। तभी नशे में धुत ओमप्रकाश घर पहुंचा और कुंती से कुछ रुपए मांगने लगा। आरोप है कुंती के मना करने पर वह अपना सुध-बुध खो बैठा और पास रखी कुल्हाड़ी से कुंती के सिर और गर्दन पर वार किए। चीख पुकार सुनकर अन्य परिजन पहुंचे तो कुंती का शव खून से लथपथ पड़ा था। कुंती को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया।
यह भी पढ़ें-बॉलीवुड से एक और बुरी खबर, इन फिल्मों के निर्माता का निधन
इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश को हिरासत में ले किया। पुलिस उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई करने में जुटी है। वही मृतका के भाई ब्रजेश ने बहनोई ओमप्रकाश और देवर देवेश के खिलाफ दहेज के लिए हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिजनों के अनुसार कुंती के दो बेटी और एक बेटा है। वर्तमान समय में वह आठ माह की गर्भवती थी। कुंती अपने पति ओमप्रकाश की शराब की लत से काफी परेशान थी। ऐसे में उसे घर खर्च चलाने के लिए भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
Leave a Reply