श्रीनगर। घाटी में आतंकवादियों के बाद पत्थरबाजों की भी हताशा बाहर आने लगी है। पत्थरबाजों ने बुधवार को बेहद शर्मनाक हरकत करते हुए शोपियां में स्कूली बच्चों को निशाना बनाया। पत्थरबाजों ने निजी स्कूल के बच्चों को ले जा रही बस को निशाना बनाते हुए उन पर हमला किया। बस में 50 के करीब बच्चे सवार थे। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक रेनबो इंटरनेशनल स्कूल के बस पर पत्थरबाजों में ईंट से हमला किय जिसमें दो बच्चों के घायल होने की खबर है। एक बच्चे के सिर में चोट लगी है। घायल बच्चे को उपचार के लिए श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि उसने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और पत्थरबाजों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इस बीच, बच्चों पर हमला करने की चारों तरफ निंदा हो रही है। राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस घटना की निंदा की है। महबूबा ने कहा कि शोपियां में हमले को लेकर वह ‘हैरान और नाराज हैं।’ उमर अब्दुल्ला ने स्कूली बच्चों पर हमले की कड़ी शब्दों में निंदा की है।महबूबा ने कहा, ‘शोपियां में स्कूल बस पर हुए हमले के बारे में जानकर हैरान एवं नाराज हूं। इस कायरतापूर्ण कृत्य के अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा।’
उमर ने ट्वीट किया, ‘स्कूली बच्चों अथवा पर्यटक बसों पर हमले से पत्थरबाजों का एजेंडा आगे कैसे बढ़ सकता है? इन हमलों की मैं खुली तौर पर निंदा करता हूं।’पत्थरबाजों पर सेना की बढ़ती सख्ती का असर साफ देखने को मिल रहा है। यह घटना पत्थरबाजों में बौखलाहट का नतीजा है।
Leave a Reply