चौमुहां में सुलभ शौचालय बने शो पीस

लटका रहता है ताला, दर दर भटक रहे हैं लोग
चौमुहां (मथुरा)। नगर पंचायत क्षेत्र में बने सुलभ शौचालय करीब एक वर्ष से शो पीस बने हुए हैं। इनकी सुविधा यहां के वाशिंदों को नहीं मिलने से काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इसके सामने खाली पड़ी जमीन पर लोगों ने ऊपले थाप कर कब्जा कर लिया है। जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।
कस्बे को स्वच्छ बनाने के लिए करीब एक वर्ष पूर्व चौमुहां में सुलभ शौचालय का निर्माण हुआ था। ताकि कोई भी कस्बावासी खुले में शौच न करें। इसका प्रयोग बनने के बाद आजतक नहीं हुआ है। इसके गेट पर नगर पंचायत ने ताला लगा रखा है। जो कभी खुलते भी नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कस्बे में कई जगह सुलभ शौचालय बने हैं, सभी पर ताले लगने से शो पीस बनकर रह गये हैं। लोगों ने बताया कि कुछ लोगों ने शौचालय के आगे खाली पड़ी जमीन पर ऊपले थाप रखे हैं और बिटौरा रख लिया है। बताते हैं कि नगर पंचायत अध्यक्ष ने इन्हीं कब्जे धारी लोगों को शौचालय के मैंन गेट की चाबी दे रखी है। जो हर वक्त शौचालय के मैन गेट पर ताला लगाकर रखतें हैं। इस लिए मजबूरन ग्रामीणों को खुले में शौच करने के लिए जाना पड़ रहा है। लोगों ने नगर पंचायत अध्यक्ष, ईओ व एसडीएम से मांग की है शौचालयों को खुलवाया जाये।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*