ड्रग्स केस में श्रद्धा कपूर का नाम, विवादों में फंस चुका है एक्ट्रेस का परिवार, कंपनी ने किया केस

श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर

सुशांत सिंह राजपूत केस में श्रद्धा कपूर का भी नाम सामने आया है और अब एनसीबी इस मामले में श्रद्धा कपूर से भी पूछताछ कर सकती है. दरअसल सुशांत की टैलेंट मैनेजर जया साहा और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की चैट सामने आई हैं जिसमें श्रद्धा जया से सीबीडी ऑयल मांग रही हैं. ये एक प्रकार का ड्रग होता है. हालांकि जया का कहना है कि ये ऑयल लीगल है. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब श्रद्धा विवादों में फंसी हैं बल्कि इससे पहले उनके परिवार के सदस्य भी विवादों में रह चुके हैं.

बॉलीवुड: दीपिका-श्रद्धा शुरुआत! क्या ड्रग्स के खेल में फंसने लगीं बड़ी ‘मछलियां’?

कंपनी ने किया केस: फिल्म हसीना पारकर की रिलीज के बाद श्रद्धा कपूर और प्रोड्यूसर पर क्रिमिनल चार्ज लगाए गए थे. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर ने दाऊद इब्राहिम की बहन का रोल निभाया था. एक कपड़े बनाने वाली कंपनी ने श्रद्धा और फिल्म के प्रोड्यूसर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. क्योंकि फिल्म के प्रोडक्शन ने इस कंपनी का ना तो प्रमोशन किया था और ना ही इस कंपनी को क्रेडिट दिया था. इसके बाद अंधेरी मेट्रोपोलिटन कोर्ट ने अंबोली पुलिस को इस मामले की जांच करने के आदेश दिए थे.

मीडिया ने लगाया बैन
रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रद्धा कपूर पर साल 2014 में मीडिया कवरेज से बैन लगाया गया था क्योंकि वे उस दौर में एयरपोर्ट्स और ऐसे ही इवेंट्स पर फोटोग्राफर्स को पोज देने के लिए साफ मना कर देती थीं. रिपोर्ट्स ऐसी भी थीं कि वे श्रद्धा कपूर किसी रियलिटी शो से बाहर आने के बाद सर भी ऊपर नहीं करती थीं, जबकि उनके इंतजार में कई मीडिया वाले घंटों खड़े रहते थे जिसके चलते कुछ समय तक मीडिया में श्रद्धा कपूर को बैन किया गया था.

कंगना रनोट के ट्वीट पर हंगामा, एक्ट्रेस ने कहा- ‘…तो ट्विटर छोड़ दूंगी’, कंगना पर लगा आरोप

शक्ति कपूर का स्टिंग ऑपरेशन: साल 2005 में श्रद्धा कपूर के पिता शक्ति कपूर एक टीवी चैनल द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन में फंसे थे जिसमें वे एक रिपोर्टर से सेक्सुअल फेवर मांगते हुए दिखे थे. इस स्टिंग के दौरान शक्ति ने ये भी कहा था कि इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए ऐसा करना पड़ता है और उन्होंने सुभाष घई का नाम भी ले लिया था. शक्ति के इस वीडियो के सामने आने के बाद कई डायरेक्टर्स ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया था.

 

View this post on Instagram

 

#2YearsOfStree ???? Will always cherish being a part of such a beautifully written and directed film ???? @rajanddk @amarkaushik

A post shared by Shraddha ✶ (@shraddhakapoor) on

ड्रग्स स्कैंडल में भाई सिद्धांत कपूर

श्रद्धा कपूर के भाई मुंबई के जुहू में एक रेव पार्टी के दौरान अरेस्ट हुए थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2008 में हुई इस पार्टी के दौरान उन्हें ड्रग्स टेस्ट के लिए ले जाया गया था. इस पार्टी के दौरान काफी मात्रा में एमडीएमए और कोक बरामद हुई थी. सिद्धांत उस दौर में डीजे हुआ करते थे. उन्होंने कहा था कि ड्रग्स टेस्ट नेगेटिव आने के कारण पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया था. सिद्धांत ने इसके बाद फिल्म शूटआउट एट वडाला और अग्ली जैसी फिल्मों में काम भी किया था.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*