पूर्व केंद्रीय मंत्री की बेटी श्रेयसी ने शूटिंग में दिलाया गोल्ड

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हो रहे रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स का 7वां दिन भारत के लिए अब तक अच्छा रहा है। डबल ट्रैंप शूटिंग इवेंट में श्रेयसी सिंह ने गोल्ड जीत लिया है। इस जीत के साथ भारत के खाते में अब 12 गोल्ड मेडल हो गए हैं। श्रेयसी सिंह ने 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल पर कब्जा किया था।
श्रेयसी सिंह पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भारतीय राइफल एसोसिएशन के लंबे समय तक अध्यक्ष रहे दिग्विजय सिंह की बेटी हैं। उनके पिता से पहले उनके दादा भी भारतीय राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके थे। वहीं उनकी माता पुतुल कुमारी पूर्व सांसद हैं।
इससे पहले शूटिंग के पुरुष 50 मीटर पिस्टल इवेंट में ओम मिथरवाल ने भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। उन्होंने फाइनल में 201.1 का स्कोर बनाया। लेकिन, स्टार शूटर जीतू राय 8वें पोजिशन पर जा फिसले। इस स्पर्धा का गोल्ड ऑस्ट्रेलिया के डेनियल रेपाचोली ने कॉमनवेल्थ के रिकॉर्ड 227.2 अंक के साथ हासिल किया। सिल्वर मेडल बांग्लादेश के शकील अहमद (220.5) को मिला। मौजूदा गेम्स में मिथरवाल का यह दूसरा मेडल है। इससे पहले उन्होंने 9 अप्रैल को 10 मीटर एयर पिस्टल में भी ब्रॉन्ज जीता था।
अब तक भारत के खाते में 12 गोल्ड, 4 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल हैं। पदक तालिका में भारत ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद तीसरे स्थान पर बरकरार है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*