नोएडा पुलिस ने ऐसे शातिर बदमाशों को धर दबोचा है जो कैज़ुअल ड्रैस और पुलिस की टोपी पहन कर कर लोगों को पहले गाड़ी की चेकिंग के नाम पर रोकते थे, फिर लूटकर फरार हो जाते थे। पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को धर दबोचा है।
दोनों आरोपी चेकिंग के नाम पर छीनते थे वाहन
ग्रेटर नोएडा में अपराध की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बदमाशों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं। वे अब पुलिस बनकर ही लूट की घटना को अंजाम देने लगे थे। राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा थाना के पास पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। ये लुटेरे जो पुलिस के वेश में जगह-जगह चेकिंग के नाम पर वाहन लूट किया करते थे। बदमाश अपने गैंग के साथ सूनसान जगह पर खड़े होकर वाहनों की चेकिंग के नाम पर गाड़ियों को रोकते फिर गाड़ी लूट कर फरार हो जाते थे। लूट की घटना को अंजाम देकर हरियाणा भाग जाते थे बदमाश। इनसे पुलिस की मुलाकात पहली बार उस समय हुई जब इन्होंने इसी इलाके में ट्रक को लूटा था। उस वक्त दोनों बमदाश कार से फरार हो गए थे, लेकिन इस गैंग का एक साथी को ट्रक के साथ उसी वक्त गिरफ्तार कर लिया गया था।
इस गैंग का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने चेकिंग के दौरान इन्हें एक बोलेरो के साथ गिरफ्तार किया। बरामद की गई गाड़ी में पुलिस की कैप थी। बदमाश टोपी का रौब दिखाकर गाड़ियों की चेकिंग करते और लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे। पकड़े गए बदमाश फर्जी पुलिसकर्मी बनकर राहगीरों से लूटपाट किया करते थे।
Leave a Reply