नई दिल्ली। भारी बारिश और बीएमसी की लापरवाही से मुंबई में एक और मौत हुई है। कल शाम 5.30 बचे के करीब घाटकोपर इलाके के पंत नगर इलाके में गटर में गिरने के बाद लापता हुई बच्ची का शव 13 घंटे बाद दूसरी गली से मिली है। जानकारी के मुताबिक एक महिला ने बच्ची को गटर में गिरते देखा, उसने उसे बचाने की कोशिश भी की लेकिन वो पानी के बहाव के साथ बह गई। इसके बात फायर ब्रिगेड की टीम ने सर्च ऑपरेशन चला, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। तकरीबन 13 घंटे बाद बच्ची का शव बरामद हुआ। फिलहाल बच्ची की पहचान नहीं हो पाई है।
इससे पहले शुक्रवार को ही गड्ढे में गिरने से कल्पेश जाधव नाम के शख्स की मौत हो गई थी। कल्पेश जाधव के कल्याण के पास नंदकर गांव के रहने वाले थे। खबरों के मुताबिक मुंबई में बारिश की वजह से ये छठी मौत है।
Leave a Reply