टेक न्यूज। बजट स्मार्टफोन के लिए पॉपुलर कंपनी itel ने इसी हफ्ते अपने Vision 1 स्मार्टफोन का नया वेरिएंट 3 जीबी रैम+32जीबी स्टोरेज लॉन्च किया है। अच्छी बात ये है कि इतनी कम कीमत होने के बावजूद इसमें दमदार बैटरी कुल 3 कैमरे दिए गए हैं। कंपनी का कहना है कि वॉटरड्रॉप डिस्प्ले (waterdrop notch display) के साथ आने वाला ये फोन अब तक का सबसे सस्ता फोन है। कंपनी ने इस फोन की कीमत सिर्फ 6,999 रुपये रखी है. इस फोन की सेल 18 अगस्त की दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर शुरू होगी।
इस सस्ते फोन में 6.09 इंच का एचडी+ IPS डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 720×1560 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन में आता है और इसका अस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है. 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A प्रोसेसर मौजूद है। फोन की मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
ग्राहक इस फोन को ग्रेडेशन ब्लू और ग्रेडेशन ग्रीन कलर में खरीद सकते हैं. इस फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. साथ ही ये सस्ता फोन फेस अनलॉक फीचर को भी सपॉर्ट करता है।
https://twitter.com/itelMobileIndia/status/1294272358807609345?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1294272358807609345%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Ftech%2Fentry-level-best-android-phone-under-7-thousand-rupees-itel-vision-1-comes-with-4000mah-battery-first-sale-on-18th-august-3205427.html
कैमरे की बात की जाए तो इस एंट्री लेवल सेगमेंट फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 0.08 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर लगा है. सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
पावर के लिए itel Vision 1 में 4000mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, 3.5mm हेडफोन जैक साथ कई फीचर्स दिए गए हैं।
Leave a Reply