थरूर के ट्वीट पर स्मृति ने बताया कुंभ का अपमान
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट के संगम स्नान पर थरूर के ट्वीट पर राजनीति गरमा गई है। बीजेपी नेताओं ने इस मुद्दे पर थरूर को घेरना शुरू कर दिया है और कुंभ व हिंदुओं का अपमान बताया है। थरूर के बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पलटवार करते हुए कुंभ का मजाक उड़ाने और कुंभ का अपमान करने का आरोप लगाया है। स्मृति ईरानी ने पूछा है कि ‘ऐसे बयानों पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी क्यों चुप है।
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या जो कल योगी कैबिनेट के संगम स्नान में भी शामिल थे, वह भी थरूर की टिप्पणी को करोड़ों लोगों की आस्था पर सवाल बता रहे हैं। केशव प्रसाद मौर्या ने शशि थरूर की टिप्पणी पर राहुल गांधी से भी जवाब मांगा है।
इसके अलावा योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने शशि थरूर के बयान पर कांग्रेस पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपने पाप धोने की ज्यादा जरूरत है।
इधर वीएचपी नेता सुरेन्द्र कुमार जैन ने थरूर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि थरूर कैम्ब्रिज का ज्ञान अपने पास ही रखें, उन्हें भारतीय संस्कृति की समझ नहीं है।
आपको बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की मंगलवार को संगम में डूबकी वाली तस्वीर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरुर ने तंज कसा था। थरुर ने ट्विटर पर योगी के कुंभ में स्नान करने वाली तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ”गंगा भी स्वच्छ रखनी है और पाप भी यहीं धोने हैं। इस संगम में सब नंगे हैं ! जय गंगा मैया की !”
मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल के साथ संगम में डुबकी लगाई थी। इस दौरान उनके साथ अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि और अन्य साधु-संतों ने भी डुबकी लगाई। संगम में स्नान की तस्वीरों को यूपी प्रशासन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था।
Leave a Reply