रक्षा बंधन का पर्व इस साल 12 अगस्त को है। यह भाई और बहन के प्यार को रक्षा सूत्र से बांधने के लिए मनाया जाने वाला त्योहार है, जो हर साल बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। भाई की कलाई बांधा गया यह सूत्र उनके रिश्ते को और भी मजबूत करता जाता है। सभी बहनें भाई की खुशी, स्वास्थ्य और तरक्की के लिए भगवान से प्रार्थना करती हैं।
इस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र की प्रार्थना भी करती हैं। बता दें कि बहन भाई की कलाई पर जो रक्षा सूत्र बांधती है वह कच्चे सूत से लेकर रंगीन कलावे, रेशमी धागे और सोने-चांदी तक की हो सकती है। इस साल 12 अगस्त को मनाए जा रहे पावन पर्व की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बाजार में अलग-अलग तरह की मनमोहक राखियां मिल रही हैं। बहन और भाई ये भी सोच रहे हैं कि एकदूसरे को कौन सा अनोखा गिफ्ट दिया जाए, जिसे देखकर वे खुश हो जाएं।
कई बहनें भाइयों के लिए एक से एक महंगी राखी लेती हैं। कुछ बहनें इसे रक्षा सूत्र ब्रांड के तौर पर भी इस्तेमाल करने लगी हैं और यही वजह है कि कुछ अलग के चक्कर में इसे ज्वेलर्स के यहां ऑर्डर देकर भी बनवाया जा रहा है, जिसकी कीमत हजारों में और कई बार लाखों में भी पहुंच गई है। हालांकि, इस साल गुजरात के सूरत शहर में एक ज्वेलर ने राखी बनाई है, जिसकी कीमत पांच लाख रुपए है। इसमें सोना, चांदी, हीरा और प्लेटिनम का इस्तेमाल किया गया है। यह राखी सूरत शहर के ज्वेलर दीपक भाई चोकसी ने बनाई है। वैसे, पिछले साल भी गुजरात के सूरत शहर की एक बहन ने अपने भाई के लिए स्पेशल ऑर्डर देकर पांच लाख रुपए मूल्य की राखी बनवाई थी। इसे देश की सबसे महंगी राखी बताया गया था। यह राखी सोने और हीरे को मिलाकर बनवाई गई थी। इसमें डोर की जगह सोने का ब्रेसलेट और मोदी की जगह हीरे लगे थे। यह राखी सूरत शहर के डी. खुशालदास ज्वेलर्स ने बनाई थी।
वहीं, इससे पहले वर्ष 2018 में नासिक के एक ज्वेलर ने उस साल की सबसे महंगी राखी पेश की थी। जयेश ने उस साल तब ढाई लाख रुपए की राखी बनाई, जो 2.5 कैरेट हीरे से बनाई गई थी। जयेश ने तब दावा किया था कि राखी को बनाने में करीब 25 दिन का समय लगा था और इसमें अलग तरीके के चमकने वाले हीरे जड़े गए हैं। बहरहाल, अभी तक इस साल की सबसे महंगी राखी की जानकारी सामने नहीं आई है, मगर शायद ऐसा होगा जरूर कि किसी न किसी ज्वेलर ने या तो खुद या फिर स्पेशल ऑर्डर पर ऐसी राखी बना रहा हो।
Leave a Reply