इतनी नफरत: पाकिस्तान में गणेश मंदिर पर कट्टरपंथियों के हमले का वीडियो फेसबुक पर लाइव, हर तरफ थू—थू

नई दिल्ली। पाकिस्तान में भीड़ द्वारा एक गणेश मंदिर में तोड़फोड़ की घटना से आक्रोश है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के खिलाफ अभियान छिड़ गया है। घटना बुधवार की है। इस मामले में भारत अपनी आपत्ति जता चुका है। इस मामले में अब भोंग शरीफ पुलिस ने करीब 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ अलग-अलग 6 धाराओं में FIR दर्ज की है। वहीं पाकिस्तान के चीफ जस्टिस ने इस मामले को स्वत: संज्ञान में लिया है।

 

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मुस्लिम कट्टरपंथियों की एक भीड़ ने 4 अगस्त की देर रात में हिंदू मंदिर पर हमला बोल दिया था। भीड़ ने मंदिर में लगी देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को भी तहस-नहस कर डाला था। इस घटना का आरोपियों ने फेसबुक पर वीडियो भी किया था। इसके बाद भारत में सोशल मीडिया पर इस घटना का जबर्दस्त विरोध किया जा रहा है। पहले पढ़िए कुछ कमेंट्स…

एक नासमझ बच्चे की सजा के एवज में धर्म पर निकाली नफरत
पाकिस्तान के प्रमुख मीडिया हाउस Dawn में छपी खबर के अनुसार, एक 9 वर्षीय मानसिक विक्षिप्त हिंदू लड़के ने कथिततौर पर एक मदरसे में टॉयलेट कर कर दी थी। इसके बाद भोंग शहर से करीब 60 किमी दूर मंदिर पर भीड़ ने हमला बोल दिया। घटना के बाद डिप्टी कमिश्नर डॉ. खुरम शहजाद और जिला पुलिस अधिकारी सरफराज ने शहर का दौर किया। पुलिस ने दारुल उलूम अरब तालीमुल कुरान (मदरसा) के मौलवी हाफिज मुहम्मद इब्राहिम की शिकायत पर लड़के खिलाफ 24 जुलाई को FIR दर्ज कर ली थी।

हिंदू बुजुर्गों ने माफी मांगी थी
बच्चे की नासमझी को लेकर हिंदू बुजुर्गों ने मदरसा प्रशासन से माफी मांग ली थी। कहा गया कि बच्चा मानसिक रूप से विक्षिप्त है। लेकिन निचली अदालत ने बच्चे को जमानत दे दी, तब कुछ लोगों ने कस्बे की जनता को उकसाया। इसके बाद विरोधस्वरूप पूरा बाजार बंद करा दिया गया। बता दें कि भोंग शहर सिंधु नदी और सिंध-पंजाब सीमा पर बसा एक छोटा-सा कस्बा है। यहां सोने के कई व्यापारी रहते हैं, जो मूल रूप से घोटकी और डेहरकी(सिंध) के रहने वाले हैं।

विदेश मंत्रालय ने जताई चिंता, पाकिस्तानी राजनयिक तलब
भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि भारत ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों की धार्मिक स्वतंत्रता पर निरंतर हमलों को लेकर अपनी गंभीर चिंता जताई है। पाकिस्तान के राजनयिक को इससे अवगत करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि यहां पाकिस्तानी उच्चायोग के प्रभारी को गुरुवार दोपहर तलब किया गया। पाकिस्तान में हुई इस निंदनीय घटना को लेकर अल्पसंख्यक समुदायों की धार्मिक स्वतंत्रता एवं उनके धार्मिक स्थलों पर लगातार हो रहे हमलों पर अपनी गंभीर चिंता प्रकट करते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*