
मथुरा। शनिवार को थाना शेरगढ़ में डीएम सर्वज्ञराम मिश्रा व एसएसपी शलभ माथुर औचक निरीक्षण को पहुंच गए। एसएसपी मथुरा शलभ माथुर ने बताया कि प्रत्येक थाने में चल रहे भूमि के टॉप टेन विवाद जो चिन्हित कराए गए हैं। उनमें से आज कुछ शेरगढ़ थाने के विवादों को निस्तारण भी किया गया और कुछ को सुनकर जल्द ही निस्तारण करने का आदेश दिया। मौखिक में शेरगढ़ थाने का निरीक्षण किया। सभी पुलिस के दरोगाओं और कांस्टेबिलों को ठीक से काम करने के निर्देश दिए।
Leave a Reply