हिसार। महिला भाजपा नेता सोनाली फौगाट द्वारा हिसार मार्केट कमेटी के सचिव की चप्पल-थप्पड़ से पिटाई के प्रकरण में नया मोड़ आता दिख रहा हैै। मार्केट कमेटी के सचिव सुल्तान सिंह के एक कथित ऑडियो के समने आने के बाद सोनाली को इस मामले में कुछ राहत मिली है और पार्टी में उनको समर्थन मिलने लगा है। पहले दिन सोनाली से पल्ला झाडऩे वाली भाजपा अब उनके साथ खड़ी नजर आ रही है। इसका एक कारण कांग्रेस का इस मामले में सक्रिय होना भी है।
आरोप- आठ मिनट की ऑडियो क्लिप में राष्ट्रीय, राज्य व महिला नेताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी
यह कांग्रेस की मार्केट कमेटी के सचिव के साथ सक्रियता और सोनाली की ओर से दी गई मार्केट कमेटी सचिव की ऑडियो क्लिप के कारण भाजपा का रुख महिला नेता के प्रति कुछ नरम हुआ है। सोनाली फौगाट के अनुसार, ऑडियो में सचिव की ओर से राष्ट्रीय, राज्य और महिला नेताओं पर टिप्पणी की गई है। आठ मिनट की इस ऑडियो क्लिप में महिला नेताओं पर अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया गया है।
कांग्रेस इस प्रकरण में सक्रियता से उठे सवाल
सोनाली फौगाट ने यह ऑडियो यहां सेक्टर 14 स्थित कार्यालय में मीटिंग के दौरान सार्वजनिक की। मीटिंग लेने करनाल के सांसद एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय भाटिया हाईकमान के आदेश पर पहुंचे थे । उनके साथ विधायक कमल गुप्ता, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा और भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पूनिया रहे।
समय आने पर सब चीजें सामने लाएंगे : भाटिया
डेढ़ घंटा चली मीटिंग के बाद सांसद संजय भाटिया ने मीडिया से कहा कि वह इस पूरे प्रकरण की तह तक गए हैं। मामले से जुड़ी कई गंभीर बातें सामने आई हैं। ये अशोभनीय व अभद्र हैं और ऑन रिकॉर्ड हैं। वह वरिष्इ नेताओं को इससे अवगत कराएंगे। जल्द ही इसे मीडिया के सामने लाया जाएगा। पिटाई के वायरल वीडियो में भी मार्केट कमेटी सचिव उसी बात के लिए माफी मांगते नजर आ रहे हैं। इस पूरे मामले में कानून निष्पक्षता से अपना काम करेगा।
भाजपा ने बदली रणनीति, सोनाली ने ऑडियो क्लिप मीटिंग में दी
इस पूरे प्रकरण में भाजपा नेता सोनाली फौगाट के खिलाफ एक्शन का मूड बना रही भाजपा अब उनके साथ खड़ी नजर आ रही है। कमेटी सचिव के तार रणदीप सुरेजवाला के साथ जुडऩे के बाद और कांग्रेस के उग्र आंदोलन को दबाने के लिए भाजपा ने पूरी तरह से रणनीति बदल दी है।
Leave a Reply