वरिष्ठ अभिनेता अनुपम श्याम मुंबई के गोरेगांव स्थित अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। बताया गया कि किडनी में संक्रमण के बढ़ जाने के वजह से उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। अनुपम बीते नौ महीने से डायलिसिस पर थे। वो आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। उनके परिवार ने इलाज के लिए आमिर खान और सोनू सूद से मदद मांगी थी।
बॉलीवुड: एक्टर अनुपम श्याम आईसीयू में भर्ती, आमिर खान-सोनू सूद से मांगी मदद
अनुपम श्याम को अब मदद मिलना शुरू हो गया है। एक इंटरव्यू में अनुपम के भाई अनुराग श्याम ओझा ने बताया कि अभिनेता मनोज बाजपेयी ने एक लाख रुपये की मदद की है। हालाकि इलाज के लिए करीब तीन लाख रुपये की जरूरत है।
कोरोना काल में मसीहा बनकर लोगों की मदद में जुटे अभिनेता सोनू सूद में अनुपम श्याम की भी मदद का जिम्मा उठा लिया है। अभिनेता मनोज जोशी ने सोनू सूद को ट्विटर पर टैग करते हुए अनुपम के लिए मदद की मांग की थी। जिसपर जवाब देते हुए सोनू ने कहा कि वो अनुपम का इलाज कर रहे डॉक्टर्स के संपर्क में हैं।
Already in touch with the doctors bhai ???? https://t.co/9QaGGvNbp4
— sonu sood (@SonuSood) July 28, 2020
जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात को अनुपम श्याम की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वो बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया। अनुपम श्याम को मुख्यत: टीवी सीरियल ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ में निभाए गए किरदार से जाना जाता है।
अमिताभ बच्चन को शख्स ने कहा- ‘आप कोविड से मर जाएं’, BIG B ने यूं निकाला गुस्सा
अनुपम की मुख्य फिल्मों में ‘सरदारी बेगम’, ‘बैंडिट क्वीन’, ‘हजार चौरासी की मां’, ‘दुश्मन’, ‘सत्या’, ‘दिल से’, ‘जख्म’, ‘प्यार तो होना ही था’, ‘कच्चे धागे’, ‘नायक’, ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ और ‘मुन्ना माइकल’ सहित अन्य है। अनुपम श्याम आखिरी बार 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘706’ में नजर आए थे।
Leave a Reply