साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा की एक्शन-थ्रिलर ‘किंगडम’ ने थिएटर्स में दी दस्तक

विजय देवरकोंडा की एक्शन-थ्रिलर 'किंगडम'

यूनिक समय, नई दिल्ली। साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा की एक्शन-थ्रिलर ‘किंगडम’ आज 31 जुलाई को सिनेमाघरों में अपनी दस्तक दे चुकी हैं। फिल्म को हिंदी में ‘साम्राज्य’ नाम से रिलीज़ किया गया है। लंबे समय से फ्लॉप फिल्मों का सामना कर रहे विजय के लिए यह फिल्म उनके करियर का सबसे अहम मोड़ साबित हो सकती है। इस फिल्म को अब तक दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में विजय की एक्टिंग को लेकर अब फैन्स सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

फिल्म ‘किंगडम’ में विजय देवरकोंडा एक सीक्रेट मिशन पर निकले भारतीय जासूस ‘सूरी’ के किरदार में नजर आ रहे हैं। पूरी फिल्म में विजय अपने किरदार में इतनी गहराई से उतर जाते हैं कि दर्शकों को स्क्रीन पर सिर्फ ‘सूरी’ ही नजर आता है, विजय नहीं। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी एक्स पर यही बात कही है और फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

एक्शन-थ्रिलर ‘किंगडम’ फिल्म को लेकर अब तक सामने आई सभी प्रतिक्रियाओं को देखकर लग रहा है कि लोगों को फिल्म पसंद आ रही है। एक यूजर ने तो इस फिल्म को इस साल की सबसे बेहतरीन फिल्म तक कह दिया। यूजर ने लिखा- ‘किंगडम एक इमोशनल फिल्म है- गौतम ने भावनाओं को बेहतरीन तरीके से पेश किया है। साल की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म!’

एक्शन-थ्रिलर 'किंगडम' Review

वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘विजय देवरकोंडा इस फिल्म से खूब नाम और सम्मान कमाने वाले हैं। उन्होंने फिल्म में बेहतरीन काम किया है।’ एक अन्य यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा- ‘किंगडम पूरी तरह से ब्लॉकबस्टर फिल्म है। मुख्य भूमिका में विजय देवरकोंडा चमकते हैं, निर्देशक ने एक दमदार कहानी दी है। सत्यदेव ने इसमें गहराई डाली है और अनिरुद्ध का संगीत शानदार है।

एक्शन-थ्रिलर 'किंगडम' Review 1

हालांकि यह फिल्म एक एक्शन-थ्रिलर है, लेकिन इसका दिल छू लेने वाला पहलू इसके इमोशनल सीन हैं, जो विजय के अभिनय को दर्शकों के सामने खुलकर ला रहे हैं। एक्स पर कई यूजर्स ने इस फिल्म के इमोशनल सीन की तारीफ की है।

विजय देवरकोंडा की पिछली फिल्में ‘लाइगर’, ‘कुशी’ और ‘द फैमिली स्टार’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थीं। ऐसे में ‘किंगडम’ उनके करियर की दिशा बदल सकती है। फिल्म दो भागों में बन चुकी है और अब दर्शक इसके दूसरे भाग का इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- Malegaon Blast Verdict: NIA कोर्ट का बड़ा फैसला, साध्वी प्रज्ञा समेत सभी आरोपी बरी

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*